Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana: 30 जून, 2023 तक 1210345 लाख खाते खोले, खातों में 601 करोड़ 11 लाख 60 हजार 376 रुपए का 'जनधन' जमा, खाताधारकों को क्या मिलता है?

By सैयद मोबीन | Published: August 4, 2023 07:55 PM2023-08-04T19:55:14+5:302023-08-04T19:56:52+5:30

Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana: योजना के तहत नागपुर जिले में 30 जून 2023 तक 12 लाख 10 हजार 345 खाते खोले गए हैं. इन खातों में 601 करोड़ 11 लाख 60 हजार 376 रुपए का 'जनधन' जमा हैं.

Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana nagpur June 30, 2023, 1210345 lakh accounts opened deposits Rs 601 crore 11 lakh 60 thousand 376 in accounts what account holders get | Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana: 30 जून, 2023 तक 1210345 लाख खाते खोले, खातों में 601 करोड़ 11 लाख 60 हजार 376 रुपए का 'जनधन' जमा, खाताधारकों को क्या मिलता है?

file photo

Highlights9 लाख 22 हजार 991 खाताधारकों को रुपे कार्ड भी जारी किए गए हैं.योजना के तहत खाता खुलने वालों को रुपे एटीएम कार्ड मिलता है.दुर्घटना से पूर्व 60 दिनों में कोई ट्रांजेक्शन होना जरूरी है.

नागपुरः देश के सभी नागरिकों को बैंकिंग से जोड़ने और बचत की आदत लगाने के उद्देश्य से वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री जनधन योजना शुरू की गई. इस योजना को नागपुर जिले में भी नागरिकाें का बेहतरीन प्रतिसाद मिला है. योजना के तहत नागपुर जिले में 30 जून 2023 तक 12 लाख 10 हजार 345 खाते खोले गए हैं. इन खातों में 601 करोड़ 11 लाख 60 हजार 376 रुपए का 'जनधन' जमा हैं.

'जनधन' के कुल 12 लाख खातेः वर्ष 2014 में शुरू हुई इस योजना के तहत नागपुर जिले में 30 जून 2023 तक 12 लाख 10 हजार 345 खाते खोले गए हैं. इनमें से 9 लाख 22 हजार 991 खाताधारकों को रुपे कार्ड भी जारी किए गए हैं.

खाताधारकों को क्या मिलता है?

रुपे एटीएम कार्ड: योजना के तहत खाता खुलने वालों को रुपे एटीएम कार्ड मिलता है, जिसके माध्यम से वे किसी भी एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं.

₹2 लाख का दुर्घटना बीमा: रुपे एटीएम कार्ड के साथ 2 लाख रुपए का मुफ्त दुर्घटना बीमा भी मिलता है. लेकिन इसके लिए दुर्घटना से पूर्व 60 दिनों में कोई ट्रांजेक्शन होना जरूरी है.

₹10 लाख तक कर्ज: खाता खुलवाले के छह महीने, सालभर में हुए ट्रांजेक्शन को देखते हुए खाताधारक को 10 हजार रुपए तक कर्ज भी दिया जाता है.

बीमा के लिए दुर्घटना से पूर्व 60 दिनों में ट्रांजेक्शन जरूरी

जिनका किसी भी बैंक में खाता नहीं है वे जनधन खाता खुलवा सकते हैं. इसमें मिनिमम बैलेंस जरूरी नहीं है. साथ में रुपे कार्ड, 2 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा और 10 लाख रुपए तक कर्ज की सुविधा भी मिलती है. दुर्घटना बीमा के लिए दुर्घटना से पूर्व 60 दिनों में कोई ट्रांजेक्शन होना जरूरी है. खाते में सालभर में डेढ़ लाख रुपए तक की रकम जमा की जा सकती है.

- नितिन गेडाम, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक, नागपुर

Web Title: Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana nagpur June 30, 2023, 1210345 lakh accounts opened deposits Rs 601 crore 11 lakh 60 thousand 376 in accounts what account holders get

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे