पावरग्रिड के बोर्ड ने 14.23 करोड़ रुपये की लागत से ईवी चार्जिंग स्टेशन लगाने की मंजूरी दी

By भाषा | Published: October 12, 2021 08:20 PM2021-10-12T20:20:16+5:302021-10-12T20:20:16+5:30

POWERGRID Board approves setting up of EV Charging Stations at a cost of Rs 14.23 crore | पावरग्रिड के बोर्ड ने 14.23 करोड़ रुपये की लागत से ईवी चार्जिंग स्टेशन लगाने की मंजूरी दी

पावरग्रिड के बोर्ड ने 14.23 करोड़ रुपये की लागत से ईवी चार्जिंग स्टेशन लगाने की मंजूरी दी

नयी दिल्ली, 12 अक्टूबर सार्वजनिक क्षेत्र की पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लि. (पीजीसीआईएल) के निदेशक मंडल ने नवी मुंबई में इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन के लिए 14.23 करोड़ रुपये का निवेश करने की अनुमति दे दी है। इसके अलावा बोर्ड ने दूरसंचार और डिजिटल प्रौद्योगिकी कारोबार के लिए नई इकाई बनाने पर भी सहमति दी है।

कंपनी के निदेशक मंडल की मंगलवार को हुई बैठक में फेम चरण-दो योजना (इलेक्ट्रिक वाहनों के तेजी से विनिर्माण और अपनाने की योजना) के तहत नवी मुंबई में इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन की स्थापना की मंजूरी दी गई। इस पर 14.23 करोड़ रुपये की लागत आएगी।

बीएसई को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि चार्जिंग स्टेशन को 12 माह में शुरू किया जाएगा। वहीं अन्य ढांचे मसलन कियोस्क और शौचालय को पावरग्रिड तथा नवी मुंबई नगर परिवहन (एनएमएमटी) के बीच करार पर दस्तखत की तारीख से 24 माह में पूरा किया जाएगा।

निदेशक मंडल ने दूरसंचार और डिजिटल प्रौद्योगिकी कारोबार के लिए पावरग्रिड की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी के गठन को भी मंजूरी दी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: POWERGRID Board approves setting up of EV Charging Stations at a cost of Rs 14.23 crore

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे