बिजली क्षेत्र के कर्मचारी 10 अगस्त को काम का बहिष्कार करेंगे

By भाषा | Updated: August 6, 2021 21:51 IST2021-08-06T21:51:02+5:302021-08-06T21:51:02+5:30

Power sector workers will boycott work on August 10 | बिजली क्षेत्र के कर्मचारी 10 अगस्त को काम का बहिष्कार करेंगे

बिजली क्षेत्र के कर्मचारी 10 अगस्त को काम का बहिष्कार करेंगे

नयी दिल्ली, छह अगस्त अखिल भारतीय विद्युत इंजीनियर्स महासंघ (एआईपीईएफ) ने शुक्रवार को कहा कि बिजली क्षेत्र के कर्मचारियों ने 10 अगस्त को काम के बहिष्कार की योजना बनाई है।

एआईपीईएफ के प्रवक्ता वीके गुप्ता ने एक बयान में कहा, ‘‘नयी दिल्ली के जंतर मंतर पर मंगलवार से शुक्रवार तक के चार दिनों के सफल 'सत्याग्रह' के बाद, बिजली क्षेत्र के पूर्ण निजीकरण के खिलाफ बिजली इंजीनियर और कर्मचारी अब 10 अगस्त को काम के बहिष्कार के लिए कमर कस रहे हैं।’’

बयान में कहा गया है कि मोदी सरकार ने चालू मानसून सत्र के दौरान संसद में पेश किए जाने वाले बिजली (संशोधन) विधेयक, 2021 को सूचीबद्ध किया है।

इस विधेयक के बारे में बिजली कर्मचारियों को डर है कि इसके जरिये देश भर में बिजली वितरण के निजीकरण करने की दिशा में कदम उठाया जा रहा है।

गुप्ता ने कहा कि बिजली (संशोधन) विधेयक, 2021 के कई प्रावधान ‘‘जनविरोधी और कर्मचारी विरोधी’’ हैं और यदि इसे लागू किया जाता है, तो इसके दूरगामी प्रतिकूल परिणाम होंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Power sector workers will boycott work on August 10

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे