बिजली मंत्री ने नियामकीय प्रशिक्षण के लिए ई-प्रमाणन कार्यक्रम की शुरुआत की

By भाषा | Updated: August 6, 2021 23:06 IST2021-08-06T23:06:50+5:302021-08-06T23:06:50+5:30

Power Minister launches e-certification program for regulatory training | बिजली मंत्री ने नियामकीय प्रशिक्षण के लिए ई-प्रमाणन कार्यक्रम की शुरुआत की

बिजली मंत्री ने नियामकीय प्रशिक्षण के लिए ई-प्रमाणन कार्यक्रम की शुरुआत की

नयी दिल्ली छह अगस्त बिजली मंत्री आर के सिंह ने नियामकीय प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए शुक्रवार को एक ई-प्रमाणन कार्यक्रम 'बिजली क्षेत्र के लिए सुधार और नियामकीय ज्ञान का आधार' की शुरुआत की।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘केंद्रीय बिजली और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री आर के सिंह ने वर्चुअल माध्यम से आज यहां 'बिजली क्षेत्र के लिए सुधार और नियामकीय ज्ञान आधार' कार्यक्रम शुरू किया। यह एक ई-प्रमाणन कार्यक्रम है जो विविध पृष्ठभूमि के लोगों को नियामकीय प्रशिक्षण प्रदान करेगा।’’

उन्होंने एक नियामक डाटा डैशबोर्ड भी शुरू किया, जो डाटा रखने के लिए एक ई-संग्रह है। इसमें शुल्क और बिजली वितरण कंपनियों के प्रदर्शन का राज्यों के अनुसार विवरण होता है।

इस अवसर पर बिजली राज्यमंत्री कृष्ण पाल गुर्जर, बिजली सचिव आलोक कुमार, एमएनआरई सचिव इंदु शेखर चतुर्वेदी और मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Power Minister launches e-certification program for regulatory training

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे