दिवाली के दिन शेयर बाजार में संवत वर्ष 2076 की अच्छी शुरुआत, सेंसेक्स 192 अंक चढ़ा, निफ्टी 11625 अंक के पार

By भाषा | Updated: October 28, 2019 05:49 IST2019-10-28T05:49:06+5:302019-10-28T05:49:06+5:30

दीपावली के अवसर पर शेयर बाजार में हर साल विशेष मुहूर्त कारोबार होता है। इसी दिन नये संवत वर्ष की भी शुरुआत होती है।

Positive start for Samvat 2076, Sensex up 192 points, Nifty above 11,600 | दिवाली के दिन शेयर बाजार में संवत वर्ष 2076 की अच्छी शुरुआत, सेंसेक्स 192 अंक चढ़ा, निफ्टी 11625 अंक के पार

File Photo

Highlightsदेश के शेयर बाजारों में नये संवत वर्ष 2076 की शुरुआत अच्छी रही। एक घंटे के विशेष मुहूर्त कारोबार में निवेशकों की खरीदारी अच्छी रही जिससे बंबई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक 192 अंक चढ़कर 39,250.20 अंक पर बंद हुआ।

देश के शेयर बाजारों में नये संवत वर्ष 2076 की शुरुआत अच्छी रही। एक घंटे के विशेष मुहूर्त कारोबार में निवेशकों की खरीदारी अच्छी रही जिससे बंबई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक 192 अंक चढ़कर 39,250.20 अंक पर बंद हुआ। इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 11,600 अंक से ऊपर रहा।

दीपावली के अवसर पर शेयर बाजार में हर साल विशेष मुहूर्त कारोबार होता है। इसी दिन नये संवत वर्ष की भी शुरुआत होती है। रविवार को संवत वर्ष 2076 की शुरुआत के मौके पर एक घंटे के विशेष मुहूर्त कारोबार में 30 शेयरों पर आधारित बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स मजबूती के साथ 39,397.37 अंक पर खुला और कारोबार के दौरान और बढ़कर 39,402.23 अंक तक चढ़ा।

निवेशकों का वाहन कंपनियों, सूचना प्रौद्योगिकी और बैंकों के शेयरों में लिवाली का जोर रहा। कारोबार के दौरान बाजार के उच्चस्तर पर मुनाफा वसूली से सूचकांक कारोबार समाप्ति के समय कुछ नीचे आ गया। फिर भी यह पिछले दिन के मुकाबले 192.14 अंक यानी 0.49 प्रतिशत ऊंचा रहकर 39,250.20 अंक पर बंद हुआ।

इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 43.25 अंक यानी 0.37 प्रतिशत बढ़कर 11,627.15 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स में शामिल शेयरों में से टाटा मोटर्स, येस बैंक, महिन्द्रा एण्ड महिन्दा, वेदांता, इन्फोसिस और टेक महिन्द्रा के शेयरों में अच्छा उछाल दर्ज किया गया।

दूसरी तरफ मारुति लिमिटेड, भारती एयरटेल, टीसीएस और एचसीएल टेक के शेयर मूल्य में 0.78 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई। शेयर ब्रोकरों ने कहा कि संवर्त वर्ष 2076 की शुरुआत के मौके पर निवेशकों में उत्साह रहा। खरीदारी का जोर रहने से एक घंटे के विशेष मुहूर्त कारोबार में तेजी का रुख रहा।

दूरसंचार और टिकाऊ उपभोक्ता सामानों को छोड़कर दूसरे क्षेत्रों के समूह सूचकांक में तेजी रही। पिछले संवत वर्ष 2075 में पूरे वर्ष के दौरान बीएसई सेंसेक्स 4,066.15 अंक यानी 11.62 प्रतिशत चढ़ा है जबकि निफ्टी सूचकांक 1,053.90 अंक यानी 10 प्रतिशत चढ़ा है। बीएसई और एनएसई सोमवार 28 अक्टूबर को ‘दिवाली बलीप्रतिपदा’ के उपलक्ष्य में बंद रहेगा। 

Web Title: Positive start for Samvat 2076, Sensex up 192 points, Nifty above 11,600

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे