नीरव मोदी और मेहुल चोकसी का पासपोर्ट चार हफ्ते के लिए स्थगित, विदेश मंत्रालय ने माँगा एक हफ्ते में जवाब

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: February 16, 2018 03:04 PM2018-02-16T15:04:37+5:302018-02-16T15:37:10+5:30

सीबीआई ने जनवरी के आखिरी हफ्ते में नीरव मोदी एवं अन्य के खिलाफ 280 करोड़ रुपये की जालसाजी का मामला दर्ज किया था। पीएनबी ने इसी हफ्ते शिकायत की कि ये घोटाला 11300 करोड़ रुपये तक का हो सकता है।

PNB Scam: Nirav Modi and Mehul Choksi Passport is suspended for 4 weeks, Government Asked to report in one Week | नीरव मोदी और मेहुल चोकसी का पासपोर्ट चार हफ्ते के लिए स्थगित, विदेश मंत्रालय ने माँगा एक हफ्ते में जवाब

नीरव मोदी और मेहुल चोकसी का पासपोर्ट चार हफ्ते के लिए स्थगित, विदेश मंत्रालय ने माँगा एक हफ्ते में जवाब

विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार (16 फरवरी) को पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के 11300 करोड़ रुपये जालसाजी मामले में अभियुक्त नीरव मोदी और मेहुल चोकसी का पासपोर्ट चार हफ्ते के लिए स्थगित कर दिया। मोदी और चोकसी को भारत सरकार ने एक हफ्ते की मोहलत दी है ताकि वो बता सकें कि उनका पासपोर्ट हमेशा के लिए क्यों न रद्द किया जाए। विदेश मंत्रालय के निर्देश के अनुसार अगर ये अभियुक्त तय समय सीमा में जवाब नहीं देंगे तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सीबीआई ने जनवरी के आखिरी हफ्ते में नीरव मोदी एवं अन्य के खिलाफ 280 करोड़ रुपये की जालसाजी का मामला दर्ज किया था। पीएनबी ने इसी हफ्ते शिकायत की कि ये घोटाला 11300 करोड़ रुपये तक का हो सकता है।

PNB घोटाला: RTI में खुलासा, 5 साल में पीएनबी के डूबते खाते में गए 28 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा 

सीबीआई ने गुरुवार (15 फ़रवरी) को नीरव मोदी से जुड़े कई ठिकानों पर छापा मारकर 5100 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की। सीबीआई ने शुक्रवार को चोकसी और उनसे जुड़ी गीतांजलि समूह की कंपनियों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की। सीबीआई ने शुक्रवार को नीरव मोदी और मेहुल चोकसी से जुड़े की ठिकानों पर छापा मारा।

नीरव मोदी को लेकर पीएम मोदी पर ट्विटरबाजों ने ली फिरकी, कहा- भक्तो तुम पकौड़े तलते रहो...

नीरव मोदी और उनके परिवार के कुछ लोग सीबीआई द्वारा पीएनबी घोटाले की एफआईआर दर्ज करने से पहले ही देश छोड़ चुके हैं। भारत सरकार ने शुक्रवार को नीरव मोदी एवं अन्य के खिलाफ इंटरपोल की लुकआउट नोटिस जारी की है। मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि नीरव मोदी इस समय न्यूयॉर्क में हैं।

पीएनबी ने घोटाले में शामिल होने के शक में शुक्रवार को अपने आठ कर्मचारियों को निलंबित कर दिया। इससे पहले पीएनबी अपने 10 कर्मचारियों को इस घोटाले में शामिल होने के संदेह में निलंबित कर चुका है। पीएनबी के जिन अधिकारियों को निलंबत किया गया है उनमें जनरल मैनेजर स्तर के अधिकारी भी शामिल हैं।

Web Title: PNB Scam: Nirav Modi and Mehul Choksi Passport is suspended for 4 weeks, Government Asked to report in one Week

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे