PNB Scam: ED ने भगोड़े कारोबारी नीरव मोदी पर कसा शिकंजा, लंदन के फ्लैट सहित ₹330 करोड़ की संपत्ति जब्त

By स्वाति सिंह | Published: July 8, 2020 06:19 PM2020-07-08T18:19:18+5:302020-07-08T18:32:51+5:30

ईडी ने बताया कि भगोड़े आर्थिक अपराध अधिनियम के तहत नीरव मोदी की 300 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति जब्त की गई है।

PNB Scam: ED Seized Nirav Modi's Assets Worth Rs 330 Crore, Including London Flat | PNB Scam: ED ने भगोड़े कारोबारी नीरव मोदी पर कसा शिकंजा, लंदन के फ्लैट सहित ₹330 करोड़ की संपत्ति जब्त

ईडी ने नीरव की 329.66 करोड़ की संपत्ति जब्त की है।

Highlightsप्रवर्तन निदेशालय ने पीएनबी घोटाले में आरोपी हीरा कारोबारी नीरव मोदी पर कार्रवाई की है।ED ने नीरव मोदी की ₹330 करोड़ की संपत्ति जब्त की

नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने पीएनबी घोटाले (Punjab National Bank Scam) में आरोपी हीरा कारोबारी नीरव मोदी पर बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने बताया कि भगोड़े आर्थिक अपराध अधिनियम के तहत नीरव मोदी की 300 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति जब्त की गई है।

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, ईडी ने नीरव की 329.66 करोड़ की संपत्ति जब्त की है। इन संपत्तियों में वर्ली मुंबई की आइकॉनिक बिल्डिंग समुद्र महल के चार फ्लैट, एक सी-साइड फार्महाउस, अलीबाग में जमीन, जैसलमेर में पवन चक्की, लंदन में फ्लैट और संयुक्त अरब अमीरात में रेजिडेंशियल फ्लैट, शेयर और बैंक में जमा राशि भी शामिल है।

पहले भी हो चुकी नीरव मोदी की संपत्तियों की नीलामी 

भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी की संपत्तियों की आयोजित दूसरी नीलामी से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को 51 करोड़ रुपये प्राप्त हुए। इन संपत्तियों में रॉल्स रॉयस कार, एमएफ हुसैन और अमृता शेर-गिल की पेटिंग्स और डिजाइनर हैंडबैग शामिल थी। नीरव मोदी के करीब 40 सामानों की नीलामी की गईं थी।  

Web Title: PNB Scam: ED Seized Nirav Modi's Assets Worth Rs 330 Crore, Including London Flat

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे