PNB घोटालाः मेहुल चौकसी का सरेंडर से इनकार, ED और CBI के आरोपों को बताया बेबुनियाद

By स्वाति सिंह | Updated: September 11, 2018 12:33 IST2018-09-11T12:33:50+5:302018-09-11T12:33:50+5:30

PNB scam accused Mehul Choksi latest video: मेहुल चौकसी ने सारे बयानों को खारिज किया है। उसने कहा है 'ईडी और सीबीआई द्वारा लगाए सभी आरोप बेबुनियाद हैं'।

PNB Scam accused Mehul Choksi says, "all the allegations leveled by ED are false and baseless. | PNB घोटालाः मेहुल चौकसी का सरेंडर से इनकार, ED और CBI के आरोपों को बताया बेबुनियाद

PNB घोटालाः मेहुल चौकसी का सरेंडर से इनकार, ED और CBI के आरोपों को बताया बेबुनियाद

नई दिल्ली, 11 सितंबर: पंजाब नेशनल बैंक घोटाले के आरोपी और गीतांजलि जेम्स के प्रमोटर मेहुल चौकसी ने मंगलवार को एक वीडियो के द्वारा अपनी सफाई दी है। मेहुल चौकसी ने अपने खिलाफ सारे आरोपों को खारिज किया है। उसने कहा है 'ईडी और सीबीआई द्वारा लगाए सभी आरोप बेबुनियाद हैं'।

देश से भागने के बाद वह पहली बार समाने आया है। एंटीगुआ से जारी वीडियो में मेहुल चौकसी ने सरेंडर करने से भी इनकार किया है। उसने कहा है मेरी संपत्ति गलत तरीके से सीज की गई है और बिना किसी कारण मेरा पासपोर्ट रद्द किया गया है।




इससे पहले पंजाब नेशनल बैंक में 14 हजार करोड़ रुपये के घोटाले का आरोपी और गीतांजलि जेम्स के प्रमोटर मेहुल चौकसी को लेकर जुलाई में खबर आई थी कि ये अमेरिका से भाग कर एंटीगुआ गया था। इस मामले  की जांच कर रही सीबीआई ने विदेश मंत्रालय की ओर से एंटीगुआ की सरकार को एक पत्र भिजवाया था। 

इस पत्र के द्वारा सीबीआई ने एंटीगुआ की सरकार से मेहुल चौकसी के गिरफ्तारी के बारे में बोला था। बता दें कि पिछले महीने से भारत सरकार आरोपी मेहुल चौकसी के गिरफ्तारी की कोशिश में लगा हुआ है। 

इस मामले में एंटीगुआ ने भारत सरकरा को फटकार भी लगाई थी। 9 अगस्त को भारत ने एंटीगुआ और बारबुडा मेहुल चौकसी के प्रत्यर्पण को लेकर उसके अनुरोध पर गौर करने को था। विदेश मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी के नेतृत्व में एक भारतीय टीम ने गत तीन अगस्त को एंटीगुआ को चोकसी के प्रत्यर्पण के लिए एक अनुरोध पत्र सौंपा था।  

इसी मुद्दे को लेकर एंटीगुआ सरकार ने मेहुल चोकसी को गिरफ्तार कर भारत भेजने से साफ इंकार कर दिया था। एंटीगुआ सरकार का कहना है कि उनकी भारत के साथ कोई प्रत्यर्पण संधि नहीं है। साथ ही एंटीगुआ ने नियमों के मुताबिक ही मेहुल चोकसी को नागरिकता दी गई है। ऐसे में उनको भारत प्रत्यर्पित नहीं किया जा सकता है। 
 

English summary :
Punjab National Bank (PNB) Scam accused Mehul Choksi said that all charges on him are false in a video. Mehul Choksi has rejected all charges against him in the PNB fraud case. Mehul Choksi said that all allegations made by Enforcement Directorate (ED) and CBI are baseless and false.


Web Title: PNB Scam accused Mehul Choksi says, "all the allegations leveled by ED are false and baseless.

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे