पीएनबी के पूर्व चीफ ऑडिटर को अदालत ने 12 दिन की सीबीआई रिमांड पर भेजा

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: March 2, 2018 15:00 IST2018-03-02T15:00:45+5:302018-03-02T15:00:45+5:30

पीएनबी ने हीरा कारोबारियों नीरव मोदी और मेहुल चौकसी पर 11300 करोड़ रुपये की जालसाजी का आरोप लगाया है। सीबीआई मामले की जाँच कर रही है।

PNB Internal Chief Auditor remanded to CBI custody till 14th March | पीएनबी के पूर्व चीफ ऑडिटर को अदालत ने 12 दिन की सीबीआई रिमांड पर भेजा

पीएनबी के पूर्व चीफ ऑडिटर को अदालत ने 12 दिन की सीबीआई रिमांड पर भेजा

पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के साथ हुए 11300 करोड़ रुपये की जालसाजी मामले में बैंक के पूर्व इंटरनल चीफ ऑडिटर बिष्णुब्रत मिश्रा को मुंबई की अदालत ने शुक्रवार (दो मार्च) को 12 दिन के लिए सीबीआई रिमांड पर भेज दिया है। मिश्रा 14 मार्च तक सीबीआई की हिरासत में रहेंगे। उनसे पीएनबी के साथ हुई जालसाजी के बारे में पूछताछ की जाएगी। बिष्णुब्रत को गुरुवार (एक मार्च) को गिरफ्तार किया गया था।

सीबीआई ने पिछले महीने हीरा कारोबारी नीरव मोदी के खिलाफ 280 करोड़ रुपये की जालसाजी का मामला सीबीआई में दर्ज कराया था। सीबीआई ने मोदी के खिलाफ 280 रुपये की जालसाजी की एफआईआर 31 जनवरी को दर्ज की। 15 फ़रवरी को पीएनबी ने सीबीआई से दोबारा शिकायत करके कहा कि ये धोखाधड़ी करीब 11300 करोड़ रुपये की है।



 

सीबीआई ने इस मामले में नीरव मोदी के मामा मेहुल चौकसी के खिलाफ एफआईआर की। नीरव मोदी और मेहुल चौकसी अपने परिवार के साथ जनवरी पहले हफ्ते में ही विदेश जा चुके हैं। मीडिया में रिपोर्ट आई कि नीरव मोदी अमेरिका में है। 

सीबआई ने नीरव मोदी को समन किया तो उसने ईमेल से भेजे जवाब में भारत वापस आने में असमर्थतता जताई। विदेश मंत्रालय ने नीरव मोदी और मेहुल चौकसी के भारत आने से इनकार करने के बाद उनके पासपोर्ट रद्द कर दिए हैं। दोनों के खिलाफ लुक-आउट नोटिस जारी है।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) नीरव मोदी और मेहुल चौकसी के कई परिसंपत्तियों पर छापा मारकर उन्हें जब्त कर चुका है। मीडिया में इन परिसंपत्तियों की कीमत कई हजार करोड़ रुपये बताई जा रही है।

 

Web Title: PNB Internal Chief Auditor remanded to CBI custody till 14th March

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे