पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस का पहली तिमाही में लाभ पांच प्रतिशत गिरकर 243 करोड़ रुपये

By भाषा | Updated: August 4, 2021 22:49 IST2021-08-04T22:49:46+5:302021-08-04T22:49:46+5:30

PNB Housing Finance's first quarter profit falls by five per cent to Rs 243 crore | पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस का पहली तिमाही में लाभ पांच प्रतिशत गिरकर 243 करोड़ रुपये

पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस का पहली तिमाही में लाभ पांच प्रतिशत गिरकर 243 करोड़ रुपये

नयी दिल्ली, चार अगस्त पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस ने बुधवार को कहा कि 30 जून को समाप्त पहली तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ पांच प्रतिशत से अधिक घटकर 243.28 करोड़ रुपये रहा।

कंपनी ने एक साल पहले इसी तिमाही में 257.18 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। तिमाही आधार पर यह मार्च 2021 तिमाही के 127 करोड़ रुपये से अधिक है।

पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही में उसकी कुल आय गिरकर 1,692.88 करोड़ रुपये रही जो वित्त वर्ष 2020-21 की पहली तिमाही में 1,872.33 करोड़ रुपये थी।

वहीं एकल आधार पर, तिमाही के दौरान शुद्ध लाभ एक साल पहले के 259.61 करोड़ रुपये की तुलना में 234.96 करोड़ रुपये रहा।

अप्रैल-जून 2021 तिमाही में कंपनी की कुल आय 1,676.45 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले इसी तिमाही में हुई 1,868.58 करोड़ रुपये की आय से कम है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: PNB Housing Finance's first quarter profit falls by five per cent to Rs 243 crore

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे