पीएमजीकेएवाई चौथा चरण: उप्र ने जुलाई में मुफ्त वितरण के लिए एक लाख टन अनाज उठाया
By भाषा | Updated: July 14, 2021 20:28 IST2021-07-14T20:28:49+5:302021-07-14T20:28:49+5:30

पीएमजीकेएवाई चौथा चरण: उप्र ने जुलाई में मुफ्त वितरण के लिए एक लाख टन अनाज उठाया
नयी दिल्ली, 14 जुलाई उत्तर प्रदेश सरकार ने पीएमजीकेएवाई योजना के तहत चौथे चरण में मुफ्त अनाज वितरण के लिए जुलाई माह के दौरान केंद्र से अब तक लगभग एक लाख टन खाद्यान्न उठाया है।
केंद्र जुलाई से नवंबर 2021 की अवधि के लिए देश भर में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (पीएमजीकेएवाई) के चौथे चरण को लागू कर रहा है।
इस योजना के तहत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) के तहत निर्धारित कोटे के अतिरिक्त 80 करोड़ लाभार्थियों को मुफ्त खाद्यान्न वितरित किया जा रहा है।
अकेले उत्तर प्रदेश में 14.71 करोड़ राशन कार्डधारक इस योजना से लाभान्वित हो रहे हैं। एनएफएसए के तहत भारत में राज्य (उ.प्र.) का आवंटन सबसे अधिक है।
केंद्रीय खाद्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि पीएमजीकेएवाई के तहत उत्तर प्रदेश को लगभग 36.80 लाख टन खाद्यान्न जुलाई-नवंबर तक वितरण के लिए आवंटित किया गया है।
इसमें से, राज्य सरकार ने योजना के तहत अब तक एक लाख टन अनाज उठा लिया है।
पीएमजीकेएवाई को पहली बार वर्ष 2020 में आठ महीने के लिए शुरू किया गया था ताकि एनएफएसए के दायरे में आने वाले लगभग 80 करोड़ लाभार्थियों को कोविड-19 महामारी की वजह से पैदा हुई आर्थिक कठिनाइयों से राहत मिल सके।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।