PM Vishwakarma Scheme: 10 दिन के भीतर 1.40 लाख से अधिक आवेदन, मंत्री नारायण राणे ने कहा- 18 प्रकार के कारीगरों और शिल्पकारों को लाभ, प्रशिक्षण के दौरान 500 रुपये का दैनिक वजीफा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 27, 2023 08:42 PM2023-09-27T20:42:13+5:302023-09-27T20:43:41+5:30

PM Vishwakarma Scheme: केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उपक्रम मंत्री नारायण राणे ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा कि पीएम विश्वकर्मा योजना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दृष्टिकोण का परिणाम है।

PM Vishwakarma Scheme 1-40 lakh applications within 10 days Minister Narayan Rane said 18 types artisans craftsmen will get benefits daily stipend Rs 500 training | PM Vishwakarma Scheme: 10 दिन के भीतर 1.40 लाख से अधिक आवेदन, मंत्री नारायण राणे ने कहा- 18 प्रकार के कारीगरों और शिल्पकारों को लाभ, प्रशिक्षण के दौरान 500 रुपये का दैनिक वजीफा

file photo

Highlightsदस दिन के भीतर इतनी अधिक संख्या में आवेदन प्राप्त होना इस योजना की सफलता का प्रमाण है।आर्थिक रूप से वंचित विश्वकर्मा भाइयों और बहनों के व्यापक विकास के लिए एक मील का पत्थर साबित होगी।योजना के तहत 18 प्रकार के कारीगरों और शिल्पकारों को लाभ मिलेगा।

PM Vishwakarma Scheme: केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उपक्रम मंत्री नारायण राणे ने बुधवार को कहा कि पीएम विश्वकर्मा योजना की पेशकश के 10 दिन के भीतर ही इस योजना का लाभ लेने के लिए 1.40 लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं। राणे ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा कि पीएम विश्वकर्मा योजना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दृष्टिकोण का परिणाम है।

पेशकश के दस दिन के भीतर इतनी अधिक संख्या में आवेदन प्राप्त होना इस योजना की सफलता का प्रमाण है। उन्होंने कहा कि पीएम विश्वकर्मा योजना हमारे सामाजिक और आर्थिक रूप से वंचित विश्वकर्मा भाइयों और बहनों के व्यापक विकास के लिए एक मील का पत्थर साबित होगी।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस योजना का उद्देश्य पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों की उत्पादन क्षमता को बढ़ाना और उनके उत्पादों को घरेलू और वैश्विक बाजारों तक पहुंचाना है। योजना के तहत 18 प्रकार के कारीगरों और शिल्पकारों को लाभ मिलेगा।

लाभार्थियों को कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा और उन्हें प्रशिक्षण के दौरान 500 रुपये का दैनिक वजीफा मिलेगा। इसके अलावा टूल किट खरीदने के लिए 15,000 रुपये की सहायता प्रदान की जाएगी। लाभार्थी तीन लाख तक के गारंटी मुक्त कर्ज के लिए भी पात्र होंगे।

Web Title: PM Vishwakarma Scheme 1-40 lakh applications within 10 days Minister Narayan Rane said 18 types artisans craftsmen will get benefits daily stipend Rs 500 training

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे