PM नरेंद्र मोदी ने 40 वैश्विक कंपनियों के मुख्य कार्यकारियों के साथ की बैठक, 5,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लिए उठाए जा रहे कदमों को रेखांकित किया
By भाषा | Updated: September 26, 2019 05:53 IST2019-09-26T05:53:30+5:302019-09-26T05:53:30+5:30
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने ट्वीट किया,‘‘प्रधानमंत्री ने न्यूयॉर्क में सीईओ गोलमेज में भारत को 5,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लिए उठाए जा रहे कदमों को रेखांकित किया।’’

फोटो क्रेडिट: ANI
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को वैश्विक कंपनियों के मुख्य कार्यकारियों (सीईओ) के साथ बैठक में भारत द्वारा 5,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने के लिए उठाए जा रहे कदमों की जानकारी दी। मोदी ने यहां उद्योग जगत के 40 दिग्गजों और अमेरिकी कंपनियों के मुख्य कार्यकारियों के साथ बैठक की।
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने ट्वीट किया, ‘‘उद्योग जगत के नेताओं ने न्यूयॉर्क में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बातचीत की। इस बैठक में भारत में निवेश के अवसरों का लाभ उठाने और भारत तथा अमेरिका के बीच वाणिज्यिक संबंधों को मजबूत करने पर गहन चर्चा हुई।’’ मोदी के साथ इस बैठक में दुनिया की शीर्ष 42 कंपनियों के सीईओ शामिल हुए।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने ट्वीट किया,‘‘प्रधानमंत्री ने न्यूयॉर्क में सीईओ गोलमेज में भारत को 5,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लिए उठाए जा रहे कदमों को रेखांकित किया।’’ शीर्ष मुख्य कार्यकारियों के साथ बैठक से पहले मोदी ने ब्लूमबर्ग ग्लोबल बिजनेस फोरम को मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित किया।