पीएचडीसीसीआई का सरकार से खाद्य प्रसंस्करण के आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ाने का अनुरोध
By भाषा | Updated: June 16, 2021 20:03 IST2021-06-16T20:03:37+5:302021-06-16T20:03:37+5:30

पीएचडीसीसीआई का सरकार से खाद्य प्रसंस्करण के आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ाने का अनुरोध
नयी दिल्ली 16 जून उद्योग मंडल पीएचडीसीसीआई ने सरकार से खाद्य प्रसंस्करण उद्योग के उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजना (पीएलआई) का लाभ उठाने के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि दो महीने बढ़ाकर 16 अगस्त करने का अनुरोध किया है।
पीएचडीसीसीआई ने कहा कि कोविड-19 के कारण जारी लॉकडाउन और प्रतिबंधों की वजह से खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र के उद्योग सदस्य आवेदन पत्र जमा करने के लिए 17 जून की समय सीमा का पालन करने में सक्षम नहीं हैं।
उद्योग मंडल ने कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के साथ बातचीत में कहा, ‘हमें उम्मीद है कि महामारी को नियंत्रित करने के लिए सरकार द्वारा लिए जा रहे कई प्रयासों से लॉकडाउन की शर्तों में जल्द ही ढील दी जाएगी और व्यवसाय एवं उद्योग सामान्य रूप से काम करने में सक्षम होंगे। हम आपके कार्यालय से अनुरोध करते हैं कि अंतिम तिथि को 16 अगस्त, 2021 तक बढ़ाने के हमारे अनुरोध पर विचार करें।’
उद्योग मंडल ने कहा कि इस प्रोत्साहन योजना से भारत के प्राकृतिक संसाधनों के अनुरूप वैश्विक खाद्य का निर्माण होगा और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में खाद्य उत्पादों के भारतीय ब्रांडों का समर्थन मिलेगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।