पीजीसीआईएल ने ताउकते चक्रवात के बाद दीव में बिजली की आपूर्ति बहाल की

By भाषा | Updated: May 30, 2021 19:09 IST2021-05-30T19:09:52+5:302021-05-30T19:09:52+5:30

PGCIL restores power supply in Diu after Taukete cyclone | पीजीसीआईएल ने ताउकते चक्रवात के बाद दीव में बिजली की आपूर्ति बहाल की

पीजीसीआईएल ने ताउकते चक्रवात के बाद दीव में बिजली की आपूर्ति बहाल की

नयी दिल्ली, 30 मई पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (पीजीसीआईएल) ने रविवार को कहा कि उसने ताउकते चक्रवात से प्रभावित हुए दीव में बिजली की आपूर्ति बहाल कर दी है। दीव ताउकते से सबसे बुरी तरह प्रभावित हुए क्षेत्रों में से एक है।

विद्युत मंत्रालय की अधीनस्थ इकाई पीजीसीआईएल को दीव में बिजली पहुंचाने वाली वाली 220 किलोवोल्ट (केवी) की तिम्बडी-धोकाद्वा और सावरकुंडला-धोकाद्वा ट्रांसमिशन लाइन बहाल करने का काम सौंपा गया था। यह ट्रांसमिशन लाइन ताउकते चक्रवात से बुरी तरह प्रभावित हुई थी।

एक बयान में कहा गया कि पीजीसीआईएल ने बिजली की आपूर्ति बहाल करने के लिए युद्ध स्तर पर काम किया। उसके करीब 600 कर्मचारियों की एक टीम बिजली की आपूर्ति जल्द बहाल करने के लिए लगातार काम करती रही।

ताउकते की वजह से केंद्रशासित क्षेत्र दादरा-नागर हवेली और दमन-दीव के दीव में बिजली के करीब 33 टावर गिर गए थे और अन्य क्षति हुई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: PGCIL restores power supply in Diu after Taukete cyclone

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे