पीएफसी के 5,000 करोड़ रुपये के बॉंड इश्यू को लक्ष्य से ज्यादा आवेदन, तय समय से पहले बंद

By भाषा | Published: January 18, 2021 11:35 PM2021-01-18T23:35:21+5:302021-01-18T23:35:21+5:30

PFC's Rs 5,000 crore bond issue exceeds target, closed ahead of schedule | पीएफसी के 5,000 करोड़ रुपये के बॉंड इश्यू को लक्ष्य से ज्यादा आवेदन, तय समय से पहले बंद

पीएफसी के 5,000 करोड़ रुपये के बॉंड इश्यू को लक्ष्य से ज्यादा आवेदन, तय समय से पहले बंद

नयी दिल्ली, 18 जनवरी सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी पावर फाइनेंस कार्पोरेशन (पीएफसी) के 5,000 करोड़ रुपये के करयोग्य गैर- परिवर्तनीय डिबेंचर (एनसीडी) को सोमवार को तय सीमा से नौ गुणा के करीब आवेदन प्राप्त हो गये और इसे देखते हुये इश्यू को तय समय से 11 दिन पहले ही अभिदान के लिये बंद कर दिया गया।

पीएफसी ने बॉंड इश्यू के जरिये दो किस्तों में 10,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई थी।

इश्यू की पहली किस्त के तहत 4,500 करोड़ रुपये के ग्रीन- शू विकल्प सहित 5,000 करोड़ रुपये का इश्यू शुक्रवार 15 जनवरी को अभिदान के लिये खुल गया और इसे 29 जनवरी को बंद होना था लेकिन इश्यू सोमवार को ही बंद हो गया क्योंकि इसे दूसरे ही दिन तय सीमा से अधिक आवेदन प्राप्त हो गये।

बंबई शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक इश्यू के तहत 1,000 रुपये प्रत्येक अंकित मूल्य वाले 50 लाख बॉंड की पेशकश के मुकाबले एनसीडी के लिये 4.47 करोड़ बॉंड के लिये आवंदन प्राप्त हुये हैं। इस प्रकार पीएफसी को उसके मूल्य इश्यू आकार 500 करोड़ रुपये (4,500 करोड़ रुपये के ग्राीन- शू आप्शन के साथ) 4,477.63 करोड़ रुपये के लिये आवेदन प्राप्त हो गये।

सूत्रों का कहना है कि पहली किस्त के लिये मिली उत्साहवर्धक प्रतिक्रिया को देखते हुये पीएफसी 5,000 करोड़ रुपये की दूसरी किस्त को चालू वित्त वर्ष में ही बाजार में उतार सकती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: PFC's Rs 5,000 crore bond issue exceeds target, closed ahead of schedule

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे