Petrol-Diesel Price December 01: आज है दिसंबर एक, जानें क्या है पेट्रोल और डीजल की कीमतें

By सतीश कुमार सिंह | Published: December 1, 2023 02:18 PM2023-12-01T14:18:12+5:302023-12-01T14:22:19+5:30

Petrol-Diesel Price December 01: राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये प्रति लीटर है और डीजल की 89.62 रुपये प्रति लीटर है। 

Petrol-Diesel Price Today is December 1 know what are prices of petrol and diesel revision only when oil price stabilises below USD 80 | Petrol-Diesel Price December 01: आज है दिसंबर एक, जानें क्या है पेट्रोल और डीजल की कीमतें

file photo

Highlights90 प्रतिशत बाजार को नियंत्रित करती हैं।पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर रखी हैं। डीजल की 89.62 रुपये प्रति लीटर है। 

Petrol-Diesel Price December 01: सरकार ने शुक्रवार को जनता को राहत दी है। पेट्रोल और डीजल की कीमतें लगातार रिकॉर्ड 21वें महीने स्थिर बनी हैं। राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये प्रति लीटर है और डीजल की 89.62 रुपये प्रति लीटर है। 

ईंधन खुदरा विक्रेताओं - इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल), भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) - जो लगभग 90 प्रतिशत बाजार को नियंत्रित करती हैं, ने पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर रखी हैं। 

विमान ईंधन की कीमत में 4.6 प्रतिशत की कटौती, वाणिज्यिक एलपीजी के दाम 21 रुपये बढ़े

विमान ईंधन (एटीएफ) की कीमत में शुक्रवार को 4.6 प्रतिशत की कटौती की गई। वहीं वाणिज्यिक इस्तेमाल वाले 19 किलोग्राम के रसोई गैस सिलेंडर (एलपीजी) का दाम 21 रुपये बढ़ाया गया है। हालांकि, घरेलू इस्तेमाल वाले रसोई गैस सिलेंडर (14.2 किलोग्राम) का दाम 903 रुपये पर कायम रखा गया है।

सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, एविएशन टर्बाइन फ्यूल (एटीएफ) की कीमत में 5,189.25 रुपये या 4.6 प्रतिशत की कटौती की गई है। राष्ट्रीय राजधानी में एटीएफ का दाम 1,06,155.67 रुपये प्रति किलोलीटर हो गया है, जो पहले 1,11,344.92 रुपये प्रति किलोलीटर था।

विमान ईंधन की कीमतों में एक महीने में दूसरी बार कटौती की गई है। इससे पहले एक नवंबर को विमान ईंधन की कीमत में करीब छह प्रतिशत (6,854.25 रुपये प्रति किलोलीटर) की कटौती की गई थी। वहीं होटल तथा रेस्तरां जैसे प्रतिष्ठानों में इस्तेमाल किए जाने वाले वाणिज्यिक एलपीजी की कीमत में 21 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। 19 किलोग्राम के एक वाणिज्यिक एलपीजी की कीमत अब राष्ट्रीय राजधानी में 1,796.50 रुपये और मुंबई में 1,749 रुपये होगी।

English summary :
Petrol-Diesel Price Today is December 1 know what are prices of petrol and diesel revision only when oil price stabilises below USD 80


Web Title: Petrol-Diesel Price Today is December 1 know what are prices of petrol and diesel revision only when oil price stabilises below USD 80

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे