Petrol Diesel Price Today: इजरायल-ईरान की लड़ाई से नहीं पड़ा ईंधन पर असर, राजधानी में 96 रु, मुंबई में ईंधन 100 रु के पार

By आकाश चौरसिया | Published: April 16, 2024 10:00 AM2024-04-16T10:00:10+5:302024-04-16T10:14:47+5:30

Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल और डीजल के भाव हर दिन जारी होते हैं और इसमें कीमत या तो बढ़ती है या फिर घटती हैं। गौरतलब है कि यह रेट सुबह 6 बजे जारी हो जाते हैं। लेकिन, अब इसमें एक बात ध्यान देने वाली है कि यह हर राज्य में अलग-अलग रेट पर मिलता है।

Petrol Diesel Price Today fuel price not affected Israel-Iran tension Delhi petrol price 96 rupees Mumbai above 100 | Petrol Diesel Price Today: इजरायल-ईरान की लड़ाई से नहीं पड़ा ईंधन पर असर, राजधानी में 96 रु, मुंबई में ईंधन 100 रु के पार

फाइल फोटो

HighlightsPetrol Diesel Price Today: दिल्ली एनसीआर में पेट्रोल 96 रुपए प्रति लीटर Petrol Diesel Price Today: आर्थिक राजधानी यानी मुंबई में 100 रुपए के पारPetrol Diesel Price Today: हर दिन सुबह 6 बजे जारी होते हैं ईंधन के भाव, जानें

Petrol Diesel Price Today: ईंधन के दाम भारत भर में एक सामान है और आज रेट में ज्यादा बढ़ोतरी नहीं हुई है। ऐसे में दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई इस बात की गवाह है कि वहां पर पेट्रोल और डीजल के भाव में कोई कमी नहीं आई है। दिल्ली की बात करें तो वहां पर पेट्रोल के भाव प्रति लीटर 96.72 रुपए, जबकि डीजल के दाम प्रति लीटर 89.62 रुपए हैं।

Petrol Diesel Price Today: देश की आर्थि राजधानी मुंबई में पेट्रोल प्रति लीटर 100 रुपए से 106.31 रुपए अलग-अलग रिटेलर्स इस भाव से बिक्री कर रहे हैं, दूसरी तरफ डीजल प्रति लीटर 94.27 रुपए है। कोलकाता में पेट्रोल में प्रति लीटर 106.03 रुपए और चेन्नई में प्रति लीटर 102.63 रुपए है। अगर इस दौरान कोलकाता में या चेन्नई में आपको डीजल की जरूरत पड़ती है, तो वहां पर क्रमश: 92.76 रुपए प्रति लीटर और 94.24 रुपए प्रति लीटर है। 

Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल और डीजल के भाव हर दिन जारी होते हैं और इसमें कीमत या तो बढ़ती है या फिर घटती हैं। गौरतलब है कि यह रेट सुबह 6 बजे जारी हो जाते हैं। लेकिन, अब इसमें एक बात ध्यान देने वाली है कि यह राज्यवर अलग-अलग रेट पर मिलता है, क्योंकि कहीं वैट, लोकल टैक्स, परिवहन टैक्स लगता है। एक बात और ये है कि साल 2022 से ज्यादा बदलाव नहीं आए है, इस दौरान केंद्र और राज्य सरकारों ने फ्यूल टैक्स समाप्त कर दिए थे।

Petrol Diesel Price Today: भारत में, तेल विपणन कंपनियां (ओएमसी) भारत पेट्रोलियम, हिंदुस्तान पेट्रोलियम और इंडियन ऑयल रोजाना पेट्रोल और डीजल की कीमतों में संशोधन करती हैं, जिसकी घोषणा प्रतिदिन सुबह 6 बजे की जाती है, फिर इन रेट में चाहे स्थिर हो या कोई भी बदलाव न हो।

Petrol Diesel Price Today: आइए जानते हैं आपके शहर में कितने का पेट्रोल और डीजल
-बेंगलुरु में पेट्रोल के भाव 101.94 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 87.89 रुपए है
-चंडीगढ़ में पेट्रोल प्रति लीटर 96.20 रुपए और डीजल प्रति लीटर 84.26 रुपए 
-गुरुग्राम में पेट्रोल 97.10 रुपए प्रति लीटर और डीजल प्रति लीटर 89.96 रुपए है 
-वहीं, हैदराबाद में पेट्रोल 109.66 रुपए प्रति लीटर और डीजल 97.82 रुपए प्रति लीटर चल रहा है 
-जयपुर में पेट्रोल प्रति लीटर 108.08 रुपए और डीजल प्रति लीटर 93.36 है 
-इनके अलावा लखनऊ में 96.57 रुपए पेट्रोल प्रति लीटर है और डीजल 89.76 रुपए प्रति लीटर पर आमजन को मिल रहा 
-मेट्रो सिटी यानी आईटी कंपनियों वाला दूसरा सबसे बड़ा शहर नोएडा में पेट्रोल 96.53 रुपए प्रति लीटर और 89.71 रुपए प्रति लीटर

Web Title: Petrol Diesel Price Today fuel price not affected Israel-Iran tension Delhi petrol price 96 rupees Mumbai above 100

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे