Petrol Disel price: बढ़ते दामों की मार, दिल्ली में पेट्रोल से महंगा हो गया डीजल

By विनीत कुमार | Updated: June 24, 2020 10:14 IST2020-06-24T10:14:47+5:302020-06-24T10:14:47+5:30

Petrol Disel price: देश के मेट्रो शहरों में पेट्रोल के दाम में आज कोई वृद्धि नहीं की गई है जबकि डीजल के दाम बढ़े हैं। इसके बाद दिल्ली में डीजल अब पेट्रोल से ज्यादा महंगा हो गया है।

Petrol, Diesel price today diesel becomes costlier than petrol in Delhi | Petrol Disel price: बढ़ते दामों की मार, दिल्ली में पेट्रोल से महंगा हो गया डीजल

दिल्ली में पेट्रोल से महंगा हुआ डीजल (फाइल फोटो)

Highlightsदिल्ली में पेट्रोल का दाम 79.40 रुपये प्रति लीटर है, आज नहीं हुई कोई वृद्धिडीजल के दाम बढ़ और आज ये 79.88 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है

कोरोना वायरस संक्रमण और आर्थिक संकट के बीच पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। आलम अब ये हो गया है दिल्ली में डीजल के दाम पेट्रोल से अधिक हो गये हैं। तेल कंपनियों ने बुधवार को मेट्रो शहरों में पेट्रोल के दाम में कोई वृद्धि नहीं की जबकि डीजल के दाम लगातार 18वें दिन बढ़ाए गए। 

कोरोना लॉकडाउन की घोषणा के बाद लगातार 82 दिन तक तेल कंपनियों ने दाम में कोई बदलाव नहीं किया था। हालांकि, अब ये पहले की तरह जारी है। बहरहाल, इसी के साथ दिल्ली में डीजल के दाम अब बढ़कर 79.88 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। वहीं, पेट्रोल के दाम कल के 79.40 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है।

हालांकि, देश के अन्य मेट्रो शहरों कोलकाता, मुंबई और चेन्नई की बात करें तो यहां अब भी डीजल के दाम पेट्रोल से कम हैं। पिछले 18 दिनों में दिल्ली में पेट्रोल के दाम कुल 9.41 रुपये प्रति लीटर तक बढ़े हैं। वहीं, डीजल के दामों में 9.58 रुपये की वृद्धि हुई है।

शहरपेट्रोल के दामडीजल के दाम
दिल्ली79.7679.88
कोलकाता81.4575.06
मुंबई86.5478.22
चेन्नई83.0477.17

बता दें कि तेल कंपनियां पूरे देश में समान रूप से दाम बढ़ातीं हैं लेकिन राज्यों में इन दोनों ईंधनों पर अलग अलग दर से बिक्री कर अथवा मूल्य वर्धित कर (वैट) लगने से खुदरा दाम अलग अलग होते हैं। तेल कंपनियों ने 7 जून से पेट्रोल, डीजल के दाम में दैनिक संशोधन शुरू किया। उसके बाद से पिछले 18 दिन से इनके दाम लगातार बढ़ रहे हैं। 

पेट्रोल-डीजल के दाम पर विपक्ष हुई हमलावर

कांग्रेस ने मंगलवार को कहा कि पेट्रोल और डीजल की कीमत में लगातार हो रही बढ़ोतरी के खिलाफ वह जल्द ही राष्ट्रीय स्तर पर आंदोलन करेगी। पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बताया कि कोरोना वायरस संकट के मद्देनजर स्वास्थ्य संबंधी दिशानिर्देशों का पालन करते हुए यह आंदोलन किया जाएगा तथा तारीखों के बारे में जल्द घोषणा की जाएगी। 

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ‘जिस प्रकार मोदी सरकार लोगों को, 17 दिन से पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ाकर लूट रही है, इस पर बहुत जल्द भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस एक जन आंदोलन का कार्यक्रम तैयार कर मीडिया को सूचित करेगी।' 

(भाषा इनपुट)

Web Title: Petrol, Diesel price today diesel becomes costlier than petrol in Delhi

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे