Petrol-Diesel Price: पेट्रोल-डीजल के दामों में मामूली गिरावट, जानें 4 मार्च का आपके शहर का रेट

By पल्लवी कुमारी | Updated: March 4, 2020 08:49 IST2020-03-04T08:48:08+5:302020-03-04T08:49:04+5:30

भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतों की हर दिन समीक्षा की जाती है। हालांकि पिछले एक हफ्ते से इसके दाम में स्थिरता है। पेट्रोलियम कंपनियां रोजाना सुबह 6 बजे नई कीमत जारी करती हैं।

petrol diesel price today 4 march 2020 fuel price delhi mumbai kolkata chennai | Petrol-Diesel Price: पेट्रोल-डीजल के दामों में मामूली गिरावट, जानें 4 मार्च का आपके शहर का रेट

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsडीजल और पेट्रोल के दामों में आज मामूली गिरावट हुई है।पेट्रोल और डीजल की कीमत में एक्साइज ड्यूटी, वैट और डीजल कमीशन निहित होता है।

पेट्रोल और डीजल के दामों में हर रोज उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है। तीन मार्च की अपेक्षा चार मार्च को पेट्रोल के दामों में गिरावट आई है। आज (4 मार्च) दिल्ली में पेट्रोल 71.44 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है। मुंबई में 77.13  रुपये प्रति लीटर। वहीं, कोलकाता में 74.11 रुपये प्रति लीटर आज भी बिक रहा है। चेन्नई में पेट्रोल 74.23 रुपये प्रति लीटर है।

डीजल के दामों की बात करें तो इसमें भी कुछ पैसों की गिरावट आई है।  दिल्ली में डीजल 64.03 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में डीजल 67.05 रुपये और कोलकाता में 66.36 रुपये प्रति लीटर है। चेन्नई में डीजल 67.57 रुपये प्रति लीटर है।

मंगलवार (03 मार्च) को दिल्ली में पेट्रोल 71.94 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है। मुंबई में 77.60  रुपये प्रति लीटर। वहीं, कोलकाता में 74.58 रुपये प्रति लीटर आज भी बिक रहा है। चेन्नई में पेट्रोल 74.73 रुपये प्रति लीटर है।

अन्य प्रमुख शहरों में पेट्रोल की कीमत (4 मार्च, 2020)

आगरा- 73.21 रुपये/लीटर
अहमदाबाद- 68.95 रुपये/लीटर
इलाहाबाद- 73.49 रुपये/लीटर
औरंगाबाद- 78.22 रुपये/लीटर
बेंगलुरु- 73.89 रुपये/लीटर
भोपाल-  79.54 रुपये/लीटर
भुवनेश्वर- 70.41 रुपये/लीटर
चंडीगढ़- 67.56 रुपये/लीटर

अन्य प्रमुख शहरों में डीजल की कीमत (4 मार्च, 2020)

आगरा- 64.18 रुपये/लीटर
अहमदाबाद- 67.01 रुपये/लीटर
इलाहाबाद- 64.48 रुपये/लीटर
औरंगाबाद-68.15 रुपये/लीटर
बेंगलुरु- 66.22 रुपये/लीटर
भोपाल- 70.14  रुपये/लीटर
भुवनेश्वर-68.58 रुपये/लीटर
चंडीगढ़- 60.96 रुपये/लीटर

बता दें कि भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतों की रोजाना समीक्षा होती है। पेट्रोलियम कंपनियां प्रतिदिन सुबह 6 बजे नई कीमत जारी करती हैं। पेट्रोल और डीजल की कीमत में एक्साइज ड्यूटी, वैट और डीजल कमीशन निहित होता है।
 

Web Title: petrol diesel price today 4 march 2020 fuel price delhi mumbai kolkata chennai

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे