पेट्रोल और डीजल के दामों में शनिवार (28 फरवरी) को बढ़ोतरी या कमी नहीं है। पेट्रोल और डीजल की कीमतें पिछले दो दिनों से एक समान बनी हुई है। पिछले एक हफ्ते से पेट्रोल और डीजल के कीमतों में कोई ज्यादा उतार चढ़ावा नहीं देखने को मिला है। दिल्ली में पेट्रोल 71.94 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में 77.60 रुपये प्रति लीटर। वहीं कोलकाता में 74.58 रुपये प्रति लीटर आज भी बिक रहा है। चेन्नई में पेट्रोल 74.73 रुपये प्रति लीटर है।
डीजल के दाम भी पिछले दो दिनों से एक सामान बने हुए हैं। दिल्ली में डीजल 64.65 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में डीजल 67.75 रुपये और कोलकाता में 66.97 रुपये प्रति लीटर है। चेन्नई में डीजल 68.27 रुपये प्रति लीटर है।
अन्य प्रमुख शहरों में पेट्रोल की कीमत (29 फरवरी, 2020)आगरा- 73.55 रुपये/लीटरअहमदाबाद- 69.41 रुपये/लीटरइलाहाबाद- 73.86 रुपये/लीटरऔरंगाबाद- 78.69 रुपये/लीटरबेंगलुरु- 74.39 रुपये/लीटरभोपाल- 80.05 रुपये/लीटरभुवनेश्वर- 70.88 रुपये/लीटरचंडीगढ़- 68.01 रुपये/लीटर
अन्य प्रमुख शहरों में डीजल की कीमत (29 फरवरी, 2020)आगरा- 64.64 रुपये/लीटरअहमदाबाद- 67.65 रुपये/लीटरइलाहाबाद- 64.99 रुपये/लीटरऔरंगाबाद-68.84 रुपये/लीटरबेंगलुरु- 66.84 रुपये/लीटरभोपाल- 70.78 रुपये/लीटरभुवनेश्वर-69.23 रुपये/लीटरचंडीगढ़- 61.53 रुपये/लीटर
बता दें कि भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतों की रोजाना समीक्षा होती है। पेट्रोलियम कंपनियां प्रतिदिन सुबह 6 बजे नई कीमत जारी करती हैं। पेट्रोल और डीजल की कीमत में एक्साइज ड्यूटी, वैट और डीजल कमीशन निहित होता है।