Petrol Diesel Price: कोरोना कहर के चलते 64 फीसदी तक कम हुई पेट्रोल-डीजल बिक्री, जानें 20 अप्रैल को आपके शहर का रेट
By स्वाति सिंह | Updated: April 20, 2020 06:20 IST2020-04-20T06:11:38+5:302020-04-20T06:20:25+5:30
Petrol Diesel Price: भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतों की रोजाना समीक्षा होती है। पेट्रोलियम कंपनियां प्रतिदिन सुबह 6 बजे नई कीमत जारी करती हैं। पेट्रोल और डीजल की कीमत में एक्साइज ड्यूटी, वैट और डीजल कमीशन निहित होता है।

सरकार ने आज (20 अप्रैल) के बाद ट्रकों को चलाने और ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों और उद्योगों को कामकाज की अनुमति दे दी है।
नई दिल्लीः कोरोना लॉकडाउन के चलते पेट्रोल-डीजल की मांग कम हो रही है, जिसके चलते पेट्रोल-डीजल की कीमतें बीते कई दिनों से स्थिर हैं। सोमवार (19 अप्रैल) को दिल्ली में पेट्रोल 69.59 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है। मुंबई में 76.31 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में 73.30 रुपये प्रति लीटर और चेन्नई में 72.28 रुपये प्रति लीटर है।
डीजल के की बात करें तो दिल्ली में डीजल की कीमत आज 62.29 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में डीजल 66.21 रुपये और कोलकाता में 65.62 रुपये प्रति लीटर है। चेन्नई में डीजल 65.71 रुपये प्रति लीटर है। पेट्रोल- डीजल के दाम आखिरी बार 16 मार्च को संशोधित किए गए थे।
देश के अन्य प्रमुख शहरों में पेट्रोल की कीमत (19 अप्रैल, 2020)
आगरा- 71.72 रुपये/लीटर
अहमदाबाद- 67.16 रुपये/लीटर
इलाहाबाद- 72.03 रुपये/लीटर
औरंगाबाद- 76.38 रुपये/लीटर
बेंगलुरु- 73.55 रुपये/लीटर
भोपाल- 77.58 रुपये/लीटर
भुवनेश्वर- 68.58 रुपये/लीटर
चंडीगढ़- 65.82 रुपये/लीटर
देश अन्य प्रमुख शहरों में डीजल की कीमत (19 अप्रैल, 2020)
आगरा- 62.64 रुपये/लीटर
अहमदाबाद- 65.19 रुपये/लीटर
इलाहाबाद- 62.99 रुपये/लीटर
औरंगाबाद- 66.30 रुपये/लीटर
बेंगलुरु- 65.96 रुपये/लीटर
भोपाल- 68.29 रुपये/लीटर
भुवनेश्वर- 66.70 रुपये/लीटर
चंडीगढ़- 59.30 रुपये/लीटर
इसी बीच माना जा रहा है कि पेट्रोल और डीजल की मांग में आज से तेजी आने की उम्मीद है। सरकार ने आज (20 अप्रैल) के बाद ट्रकों को चलाने और ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों और उद्योगों को कामकाज की अनुमति दे दी है। कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के लिये जारी ‘लॉकडाउन’ (बंद) के कारण पेट्रोल और डीजल की मांग में काफी गिरावट आई है। देशव्यापी बंद के कारण कारखानों में कामकाज ठप होने, सड़क एवं रेल परिवहन बंद होने तथा उड़ानें निलंबित होने के कारण पेट्रोल और डीजल की बिक्री 64 प्रतिशत से अधिक कम हुई है जबकि विमान ईंधन की खपत में 90 प्रतिशत की बड़ी गिरावट आई है।
बता दें कि भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतों की रोजाना समीक्षा होती है। पेट्रोलियम कंपनियां प्रतिदिन सुबह 6 बजे नई कीमत जारी करती हैं। पेट्रोल और डीजल की कीमत में एक्साइज ड्यूटी, वैट और डीजल कमीशन निहित होता है।
आप अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी चेक कर सकते है। इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर व एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं। बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं।