पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोत्तरी, जानें 1 जुलाई को आपके शहर के रेट्स
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 1, 2019 08:00 IST2019-07-01T08:00:57+5:302019-07-01T08:00:57+5:30
petrol and diesel prices today 1 july 2019 rates: अन्य शहरों की बात करें तो मुंबई में पेट्रोल की कीमत 76.13 रुपये प्रति लीटर है तो डीजल का दाम 67.39 रुपये प्रति लीटर है।

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोत्तरी, जानें 1 जुलाई को आपके शहर के रेट्स
पिछले कुछ दिनों से पेट्रोल और डीजल की कीमतों मे लगाातार वृद्धि देखी जा रही है। बता दें कि राजधानी दिल्ली में सोमवार (1 जुलाई) को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कुछ पैसे का इजाफा हुआ है। दिल्ली में आज पेट्रोल का दाम 70.5 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, डीजल 64.32 रुपये प्रति लीटर है। इससे पहले रविवार को पेट्रोल का दाम 70.37 रुपये लीटर था, जबकि डीजल का दाम 64.19 रुपये प्रति लीटर था।
जानें इन शहरों में पेट्रोल और डीजल के दाम
अन्य शहरों की बात करें तो मुंबई में पेट्रोल की कीमत 76.13 रुपये प्रति लीटर है तो डीजल का दाम 67.39 रुपये प्रति लीटर है। हैदराबाद में पेट्रोल की कीमत 74.86 रुपये प्रति लीटर है तो डीजल की कीमत 70.05 रुपये प्रति लीटर है।
बेंगलुरू में पेट्रोल 72.82 रुपये प्रति लीटर और डीजल 66.43 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 72.69 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 66.19 रुपये प्रति लीटर है। भारत के सभी छोटे से छोटे शहर का रेट जानने के लिए यहां क्लिक करें। ये रेट हिन्दुस्ता पेट्रोलियम कॉपोरेशन लिमिटेड के मुताबिक लिखी गई है।