खुशखबरी! पेट्रोल, डीजल की कीमतों में 2 रुपये की कटौती, प्रमुख शहरों में ये होंगी नई दरें

By रुस्तम राणा | Published: March 14, 2024 09:48 PM2024-03-14T21:48:11+5:302024-03-14T22:22:16+5:30

नई दरों के तहत राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये से घटकर 94.72 रुपये हो जाएगी। वहीं मुंबई में पेट्रोल की कीमत 106.31 रुपये से घटकर 104.21 रुपये हो जाएगी, जबकि कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 106.3 रुपये से घटकर 103.94 रुपये होगी।

Petrol and diesel prices cut by Rs 2, these will be the new rates in major cities | खुशखबरी! पेट्रोल, डीजल की कीमतों में 2 रुपये की कटौती, प्रमुख शहरों में ये होंगी नई दरें

खुशखबरी! पेट्रोल, डीजल की कीमतों में 2 रुपये की कटौती, प्रमुख शहरों में ये होंगी नई दरें

Highlightsकेंद्र सरकार ने गुरुवार की रात को पेट्रोल और डीजल की कीमत में दो रुपये की कटौती की है पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने कहा कि नई कीमतें 15 मार्च सुबह 6 बजे से प्रभावी हो जाएंगीदिल्ली में पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये से घटकर 94.72 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने गुरुवार की रात को पेट्रोल और डीजल की कीमत में दो रुपये की कटौती की है। पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने कहा कि नई कीमतें 15 मार्च सुबह 6 बजे से प्रभावी हो जाएंगी। नई दरों के तहत राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये से घटकर 94.72 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी। वहीं मुंबई में पेट्रोल की कीमत 106.31 रुपये से घटकर 104.21 रुपये हो जाएगी, जबकि कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 106.3 रुपये से घटकर 103.94 रुपये हो जाएगा। इसी तरह चेन्नई में पेट्रोल का रेट 102.63 रुपये से घटकर 100.75 रुपये प्रति लीटर होगा। 

वहीं डीजल के दाम की बात करें तो नई दरों के तहत दिल्ली में डीजल की कीमत 89.62 रुपये से घटकर 87.62 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी। मुंबई में डीजल की कीमत 94.27 रुपये से घटकर 92.15 रुपये होगी। कोलकाता में डीजल की कीमत 92.76 रुपये से घटकर 90.76 रुपये चुकाने होंगे। जबकि चेन्नई में डीजल की कीमत 94.24 रुपये से घटकर 92.34 रुपये प्रति लीटर होगी। 

पेट्रोलियम मंत्रालय ने कहा कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती से उपभोक्ता खर्च को बढ़ावा मिलेगा। मंत्रालय ने कहा कि इससे डीजल से चलने वाले 58 लाख से अधिक भारी मालवाहक वाहनों, 6 करोड़ कारों और 27 करोड़ दोपहिया वाहनों की परिचालन लागत भी कम हो जाएगी। लोकसभा चुनाव से पहले जनता के लिए यह एक राहत की सांस की हैं। 

Web Title: Petrol and diesel prices cut by Rs 2, these will be the new rates in major cities

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे