पेट्रोल और डीजल की कीमतों में फिर बढ़ोत्तरी, जानें 17 जनवरी को आपके शहर का रेट
By स्वाति सिंह | Updated: January 17, 2019 08:23 IST2019-01-17T08:23:17+5:302019-01-17T08:23:17+5:30
Petrol & Diesel Price Today's Latest Update:आज पेट्रोल और डीजल के दामों में फिर बढ़ोत्तरी भारत के अन्य बड़े शहरों में आज पेट्रोल-डीजल का रेट जानने के लिए यहां क्लिक करें।

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में फिर बढ़ोत्तरी, जानें 17 जनवरी को आपके शहर का रेट
पिछले कई दिनों से पेट्रोल व डीजल के दामों में उतार चढ़ाव देखें जा रहे हैं। जहां बुधवार को इनकें दामों में मामूली गिरावट देखी गई है। वहीं, गुरुवार (17 जनवरी) को राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 70.56 रुपये और डीजल 64.87 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। मुंबई में पेट्रोल 76.14 रुपये और डीजल 67.86 रुपये प्रति लीटर है। इसी प्रकार कोलकाता में पेट्रोल 72.61 रुपये और डीजल 66.59 रुपये प्रति लीटर निर्धारित हुआ है। चेन्नई में पेट्रोल 73.19 और डीजल 68.46 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।
इससे पहले बुधवार (15 जनवरी) को राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 70.5 रुपये और डीजल 64.59 रुपये प्रति लीटर बिका था। मुंबई में पेट्रोल 75.97 रुपये और डीजल 67.62 रुपये प्रति लीटर था। इसी प्रकार कोलकाता में पेट्रोल 72.48 रुपये और डीजल 66.4 रुपये प्रति लीटर निर्धारित हुआ था। चेन्नई में पेट्रोल 73.04 और डीजल 68.25 रुपये प्रति लीटर बिक रहा था।
भारत के अन्य शहरों में आज पेट्रोल-डीजल का रेट जानने के लिए यहां क्लिक करें।
स्थानीय कर या मूल्य वर्धित कर (वैट) की दरें भिन्न होने की वजह से विभिन्न राज्यों में ईंधन के दामों में अंतर है। जनवरी महीने में ईंधन के दामों में चौथी बार वृद्धि की गयी है। बृहस्पतिवार को पेट्रोल 38 पैसे और डीजल 29 पैसे बढ़ाने की घोषणा की गयी थी।