पेट्रोल 28 पैसे, डीजल 29 पैसे प्रति लीटर और महंगा, कीमतें दो साल के उच्चस्तर पर

By भाषा | Published: December 6, 2020 11:49 AM2020-12-06T11:49:21+5:302020-12-06T11:49:21+5:30

Petrol 28 paise, diesel 29 paise per liter and expensive, prices at two-year high | पेट्रोल 28 पैसे, डीजल 29 पैसे प्रति लीटर और महंगा, कीमतें दो साल के उच्चस्तर पर

पेट्रोल 28 पैसे, डीजल 29 पैसे प्रति लीटर और महंगा, कीमतें दो साल के उच्चस्तर पर

नयी दिल्ली, छह दिसंबर पेट्रोल कीमतों में रविवार को 28 पैसे प्रति लीटर की और बढ़ोतरी हुई है। वहीं डीजल के दाम 29 पैसे प्रति लीटर बढ़ाए गए हैं। इस तरह वाहन ईंधन कीमतों में लगातार पांचवें दिन वृद्धि हुई है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दाम बढ़ने से घरेलू बाजार में भी वाहन ईंधन महंगा हुआ है।

पेट्रोलियम विपणन कंपनियों की मूल्य अधिसूचना के अनुसार, इस बढ़ोतरी के बाद राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 83.13 रुपये से बढ़कर 83.41 रुपये प्रति लीटर हो गया है। इसी तरह डीजल के दाम 73.32 रुपये से बढ़कर 73.61 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।

मुंबई में पेट्रोल 90 रुपये प्रति लीटर और डीजल 80 रुपये प्रति लीटर से अधिक हो गया है।

पेट्रोलियम कंपनियों ने 20 नवंबर से ईंधन कीमतों में फिर संशोधन शुरू किया है। इसके बाद से यह वाहन ईंधन कीमतों में लगातार पांचवीं वृद्धि है। 20 नवंबर से वाहन ईंधन के दाम 14 बार बढ़ाए जा चुके हैं। इससे पहले करीब दो माह तक पेट्रोलियम कंपनियों ने कीमतों में संशोधन नहीं किया था।

सितंबर, 2018 के बाद अब वाहन ईंधन के दाम सबसे ऊंचे स्तर पर हैं।

इस तरह से 17 दिन में पेट्रोल के दाम 2.35 रुपये प्रति लीटर बढ़े हैं। इस दौरान डीजल 3.15 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ है।

कोविड-19 के टीके को लेकर अच्छी खबरों के बीच ब्रेंट कच्चे तेल के दाम बढ़ रहे हैं। 30 अक्टूबर को यह 36.9 डॉलर प्रति बैरल पर थे, जो चार दिसंबर तक करीब 34 प्रतिशत बढ़कर 49.5 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच चुके हैं।

सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम विपणन कंपनियां...इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी), भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लि. (बीपीसीएल) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लि. (एचपीसीएल) अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क कीमतों तथा विदेशी विनिमय दर के आधार पर प्रतिदिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में संशोधन करती हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Petrol 28 paise, diesel 29 paise per liter and expensive, prices at two-year high

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे