पेप्सिको ने सीएससी के साथ भागीदारी का तीन और राज्यों में विस्तार किया

By भाषा | Updated: August 10, 2021 13:35 IST2021-08-10T13:35:20+5:302021-08-10T13:35:20+5:30

PepsiCo expands partnership with CSC to three more states | पेप्सिको ने सीएससी के साथ भागीदारी का तीन और राज्यों में विस्तार किया

पेप्सिको ने सीएससी के साथ भागीदारी का तीन और राज्यों में विस्तार किया

नयी दिल्ली, 10 अगस्त पेप्सिको ने सरकार समर्थित साझा सेवा केंद्रों (सीएससी) के ग्रामीण ई-स्टोर मंच के साथ अपनी भागीदारी का विस्तार तीन और राज्यों...आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश और झारखंड में करने की घोषणा की है।

पेप्सिको और सीएससी की ओर से जारी साझा बयान के अनुसार इससे कंपनी के स्नैक्स ब्रांड...लेज, कुरकुरे तथा अंकल चिप्स की ग्रामीण भारत में अंतिम छोर तक आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी और उद्यमिता को प्रोत्साहन मिलेगा।

इसके अलावा पेप्सिको अपने स्नैकिंग उत्पादों की उपलब्धता उत्तर प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में भी बढ़ाएगी। कंपनी ने कहा कि इस राज्य में उसने परियोजना को पायलट आधार पर सफलतापूर्वक चलाया है और अधिक जिलों में अपने उत्पादों को सूचीबद्ध किया है।

बयान में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश में सफल पायलट परियोजना के बाद पेप्सिको इंडिया के स्नैक्स ब्रांड...आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश और झारखंड में सीएससी ग्रामीण ईस्टोर पर सूचीबद्ध किए जाएंगे। इनकी उत्तर प्रदेश के और जिलों में सूचीबद्धता जारी रहेगी।

बयान में कहा गया है कि ये उत्पाद 20,000 ग्राम स्तरीय उद्यमियों (वीएलई) तथा 489 वितरक ग्राम स्तरीय उद्यमियों (डीवीएलई) के जरिये उपलब्ध कराए जाएंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: PepsiCo expands partnership with CSC to three more states

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे