Paytm का शेयर 10% लुढ़का, गिरावट के साथ लोअर सर्किट में..
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 13, 2024 07:01 PM2024-02-13T19:01:12+5:302024-02-13T19:06:46+5:30
Paytm Share Price today live updates: पेटीएम ब्रांड का स्वामित्व रखने वाली कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड के शेयर में मंगलवार को 10 प्रतिशत की गिरावट आई और यह निचले ‘सर्किट’ पर पहुंच गया। पेटीएम पेमेंट्स बैंक के खिलाफ रिजर्व बैंक की कार्रवाई की किसी भी समीक्षा से इनकार करने के बाद पहली बार वन97 कम्युनिकेशंस के शेयर दोनों प्रमुख शेयर बाजारों में 400 रुपये की सीमा से नीचे गिर गए।

Paytm का शेयर 10% लुढ़का, गिरावट के साथ लोअर सर्किट में..
Paytm Share Price today live updates: पेटीएम ब्रांड का स्वामित्व रखने वाली कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड के शेयर में मंगलवार को 10 प्रतिशत की गिरावट आई और यह निचले ‘सर्किट’ पर पहुंच गया। पेटीएम पेमेंट्स बैंक के खिलाफ रिजर्व बैंक की कार्रवाई की किसी भी समीक्षा से इनकार करने के बाद पहली बार वन97 कम्युनिकेशंस के शेयर दोनों प्रमुख शेयर बाजारों में 400 रुपये की सीमा से नीचे गिर गए।
एनएसई और बीएसई पर शेयर क्रमशः 10 प्रतिशत गिरकर निचले ‘सर्किट’ 380 रुपये और 380.35 रुपये पर बंद हुआ। यह पिछले 52 सप्ताह का निम्न स्तर है। दिन में एनएसई पर कंपनी के 1.14 करोड़ शेयर और बीएसई पर 15.92 लाख शेयर का कारोबार हुआ। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकान्त दास ने सोमवार को पेटीएम पेमेंट्स बैंक (पीपीबीएल) के खिलाफ की गई कार्रवाई की किसी भी समीक्षा से इनकार किया था।
उन्होंने कहा था कि यह निर्णय पीपीबीएल के कामकाज के व्यापक मूल्यांकन और ग्राहकों के हितों को ध्यान में रखकर लिया गया है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने पेटीएम की इकाई पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (पीपीबीएल) को किसी भी ग्राहक खाते, प्रीपेड उत्पाद, वॉलेट एवं फास्टैग में 29 फरवरी 2024 के बाद जमा या टॉप-अप स्वीकार न करने का 31 जनवरी को निर्देश दिया था।
वन97 कम्युनिकेशंस के पास पीपीबीएल में 49 प्रतिशत (प्रत्यक्ष और इसकी अनुषंगी कंपनी के माध्यम से) हिस्सेदारी है। कंपनी के संस्थापक विजय शेखर शर्मा की बैंक में 51 प्रतिशत हिस्सेदारी है।