पेटीएम लाने जा रही है देश का सबसे बड़ा आईपीओ, 22 हजार करोड़ रुपये जुटाने की योजना

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 27, 2021 04:56 PM2021-05-27T16:56:07+5:302021-05-27T16:56:07+5:30

भारत की सबसे बड़ी डिजिटल पेमेंट कंपनी पेटीएम जल्द ही इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (आईपीओ) लाने की तैयारी में है। जिसके जरिये कंपनी की कोशिश 21, 800 करोड़ रुपये (3 अरब डॉलर) जुटाने की है।

Paytm plans to launch Indias biggest IPO later this year | पेटीएम लाने जा रही है देश का सबसे बड़ा आईपीओ, 22 हजार करोड़ रुपये जुटाने की योजना

फाइल फोटो

Highlightsआईपीओ के जरिये 22 हजार करोड़ रुपये जुटाने की कोशिशयूजर्स पेटीएम पर हर महीने 1.4 अरब ट्रांजेक्शन करते हैंजून-जुलाई में शुरू हो सकती है आईपीओ की प्रक्रिया

भारत की सबसे बड़ी डिजिटल पेमेंट कंपनी पेटीएम जल्द ही इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (आईपीओ) लाने की तैयारी में है। जिसके जरिये कंपनी की कोशिश 21, 800 करोड़ रुपये (3 अरब डॉलर) जुटाने की है। पेटीएम का यह आईपीओ निवेशकों को मोटी कमाई का मौका दे ही सकता है। कंपनी इसी साल सितंबर से पहले अपना आईपीओ लांच कर सकती है। इसे देश का सबसे बड़ा आईपीओ बताया जा रहा है। 

ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस प्राइवेट लिमिटेड के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स आईपीओ के लिए आखिरी मुहर लगाने के लिए 28 मई को बैठक करने वाले हैं। आईपीओ के लिए कंपनी ने वैल्युएशन को 25 से 30 अरब डॉलर यानी 1.80 लाख करोड़ से 2.20 लाख करोड़ के बीच निर्धारित करने का लक्ष्य रखा है। 

बड़े निवेशकों की नहीं है कमी

कंपनी के पास बड़े निवेशकों की कोई कमी नहीं है। कंपनी के बड़े निवेशकों में वॉरेन बफे की कंपनी बार्कशायर हैथवे, जापान की इंवेस्टमेंट फर्म सॉफ्टबैंक और चीन की कंपनी अलीबाबा ग्रुप की एंट ग्रुप शामिल है। आइपीओ में नए शेयर्स के साथ ही कंपनी ने प्रमोटर्स और मौजूद निवेशकों को ऑफर फोर सेल के तहत शेयर जारी किए जाएंगे। 

जून-जुलाई में शुरू हो सकती है प्रक्रिया

बताया जा रहा है कि कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए जिन बैंकर्स का चुनाव किया है, उनमें मोर्गन स्टेनली, सिटीग्रुप, जेपी मॉर्गन जैसे बड़े इंवेस्टमेंट बैंकर्स के नाम शामिल हैं। जून या जुलाई में आईपीओ लाने की प्रक्रिया शुरू हो सकती है। हालांकि अभी तक इसे लेकर किसी भी तरफ से कोई बयान नहीं आया है। 

वैश्विक प्रतियोगियों की चुनौती

कंपनी ने अपने हालिया ब्लॉग पोस्ट में बताया था कि उसके करीब 2 करोड़ व्यापारिक साझेदार हैं और यूजर्स पेटीएम पर हर महीने 1.4 अरब ट्रांजेक्शन करते हैं। पेटीएम को अब वैश्विक कंपनियों से प्रतियोगिता करनी पड़ रही है। जिसमें फोन पे, गूगल पे, अमेजन पे सहित कई बड़े नाम हैं। 

Web Title: Paytm plans to launch Indias biggest IPO later this year

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे