पेटीएम पेमेंट्स बैंक क्या आपका डेटा चीन भेज रहा है? कंपनी ने दावों को किया खारिज, सीईओ विजय शेखर ने कही ये बात

By विनीत कुमार | Published: March 15, 2022 09:13 AM2022-03-15T09:13:25+5:302022-03-15T09:13:45+5:30

पेटीएम पेमेंट्स बैंक ने उन दावों को खारिज किया है जिसमें ग्राहकों से जुड़े डेटा चीन की कंपनियों से साझा करने की बात कही गई है। विजय शेखर शर्मा ने कहा कि बैंक पूरी तरह से भारतीय स्वामित्व वाली इकाई है।

Paytm Payments Bank refutes data leak claims and sending it to chinese firms | पेटीएम पेमेंट्स बैंक क्या आपका डेटा चीन भेज रहा है? कंपनी ने दावों को किया खारिज, सीईओ विजय शेखर ने कही ये बात

पेटीएम पेमेंट्स बैंक ने चीनी कंपनियों से डेटा साझा करने के दावों को गलत बताया (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:  भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) ने पिछले हफ्ते पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) को नए खाते खोलने से रोक दिया था। आरबीआई ने परिचालन में ‘सामग्री निगरानी संबंधी चिंताएं’ पाए जाने की बात कहते हुए रोक लगाई थी। इस बीच पेटीएम पेमेंट्स बैंक द्वारा चीन की कुछ कंपनियों से डेटा साझा करने जैसी खबरें आई है। हालांकि पेटीएम ने ऐसे दावों स इनकार किया है।

पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (पीबीबीएल) ने सोमवार को एक बयान में अपना पक्ष रखते हुए कहा, ‘बैंक के सभी आंकड़े देश के भीतर ही हैं। हम डिजिटल इंडिया अभियान में पूरी तरह यकीन करते हैं और देश में वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’ 

कंपनी कहा कि ग्राहकों से जुड़े आंकड़े देश के भीतर ही सुरक्षित रखने संबंधी रिजर्व बैंक के नियमों का वह पूरी तरह पालन करता है। कंपनी ने उन रिपोर्ट को खारिज कर दिया है जिसके मुताबिक पेटीएम पेमेंट्स बैंक में चीन की कुछ फर्मों की भी अप्रत्यक्ष हिस्सेदारी है। पेटीएम के संस्थापक विजय शेखर शर्मा की पेमेंट्स बैंक में 51 प्रतिशत हिस्सेदारी है जबकि बाकी हिस्सा वन97 कम्युनिकेशंस के पास है। चीन स्थित अलीबाबा समूह की अपनी अनुषंगियों के जरिये वन97 कम्युनिकेशंस में करीब 31 प्रतिशत हिस्सेदारी है। 

'पेटीएम पेमेंट्स बैंक पूरी तरह से भारतीय स्वामित्व वाली इकाई'

दूसरी ओर डिजिटल वित्तीय सेवा फर्म वन97 कम्युनिकेशंस के अध्यक्ष और पेटीएम पेमेंट्स बैंक (पीपीबीएल) के प्रवर्तक विजय शेखर शर्मा ने कहा कि बैंक पूरी तरह से भारतीय स्वामित्व वाली इकाई है और उसने भारतीय तकनीक के आधार पर अपना सिस्टम बनाया है। बहरहाल, नए खाते खोलने पर रोक लगने के बाद सोमवार को पेटीएम की मूल कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस के शेयरों में करीब 13 प्रतिशत की बड़ी गिरावट दर्ज की गई। 

पेटीएम पेमेंट्स बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार प्लेटफॉर्म में वर्तमान में 300 मिलियन से अधिक वॉलेट और 60 मिलियन बैंक खाते हैं। पेटीएम पेमेंट्स बैंक का गठन अगस्त 2016 में हुआ था और इसने मई 2017 में औपचारिक रूप से अपना काम शुरू किया था। 

Web Title: Paytm Payments Bank refutes data leak claims and sending it to chinese firms

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे