अक्टूबर में श्रीनगर हवाईअड्डे पर यात्रियों की संख्या दोगुना हुई, 2,460 उड़ानों का संचालन हुआ

By भाषा | Updated: November 15, 2021 16:16 IST2021-11-15T16:16:30+5:302021-11-15T16:16:30+5:30

Passengers at Srinagar airport doubled in October, 2,460 flights operated | अक्टूबर में श्रीनगर हवाईअड्डे पर यात्रियों की संख्या दोगुना हुई, 2,460 उड़ानों का संचालन हुआ

अक्टूबर में श्रीनगर हवाईअड्डे पर यात्रियों की संख्या दोगुना हुई, 2,460 उड़ानों का संचालन हुआ

नयी दि्ल्ली, 15 नवंबर कश्मीर घाटी में कारोबारी गतिविधियां बढ़ने से श्रीनगर हवाईअड्डे से सफर करने वाले यात्रियों की संख्या अक्टूबर में दोगुनी हो गई।

सरकारी विभाग से मिले आंकड़ों के मुताबिक, श्रीनगर हवाईअड्डे से अक्टूबर, 2021 में कुल 3.32 लाख यात्रियों ने हवाई सफर किया। इस दौरान इस हवाईअड्डे से कुल 2,460 उड़ानें संचालित की गईं।

यह संख्या अक्टूबर, 2020 की तुलना में काफी अधिक है। पिछले साल अक्टूबर में श्रीनगर हवाईअड्डे से कुल 1.63 लाख यात्रियों ने सफर किया और 1,227 उड़ानें संचालित की गई थीं।

रेटिंग एजेंसी इक्रा ने पिछले हफ्ते एक रिपोर्ट में कहा था कि देश भर में घरेलू वायु यातायात एक साल पहले की तुलना में गत अक्टूबर में 67 प्रतिशत तक बढ़कर 87-88 लाख यात्रियों तक पहुंच गया।

राष्ट्रीय स्तर पर आई यह तेजी श्रीनगर हवाईअड्डे से संचालित होने वाले हवाई परिवहन में भी देखी गई है। कोविड की दूसरी लहर कमजोर होने के बाद से ही इस हवाईअड्डे से वायु यातायात बढ़ रहा है।

इस साल अप्रैल में श्रीनगर हवाईअड्डे से 2,127 उड़ानों के साथ 2.54 लाख यात्रियों ने सफर किया था। लेकिन उसके अगले महीने में यह संख्या घटकर 1,042 उड़ानों और 91.507 यात्रियों पर खिसक गई थी।

हालांकि जून, 2021 से एक बार फिर इस संख्या में सुधार आने लगा था। सितंबर, 2021 में यहां से 2,152 उड़ानें संचालित हुई थीं और कुल 2.7 लाख यात्रियों ने सफर किया था।

अगर महामारी की पहली लहर की बात करें, तो अप्रैल, 2020 में सख्त लॉकडाउन लागू होने से इस हवाईअड्डे से सिर्फ 30 उड़ानें ही संचालित हुई थीं।

इक्रा के मुताबिक विमान ईंधन एटीएफ की बढ़ी हुई कीमतें हवाई यातायात की वृद्धि के लिए एक चुनौती बनी हुई हैं। नवंबर, 2021 में एटीएफ की कीमतों मे 13.9 प्रतिशत की वृद्धि हो चुकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Passengers at Srinagar airport doubled in October, 2,460 flights operated

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे