पैनासिया बायोटेक स्पुतनिक वी वैक्सीन की 2.5 करोड़ खुराक तैयार करेगी
By भाषा | Updated: August 5, 2021 22:06 IST2021-08-05T22:06:16+5:302021-08-05T22:06:16+5:30

पैनासिया बायोटेक स्पुतनिक वी वैक्सीन की 2.5 करोड़ खुराक तैयार करेगी
नयी दिल्ली, पांच अगस्त पैनासिया बायोटेक ने गुरुवार को कहा कि उसने कोविड-19 की वैक्सीन स्पुतनिक-वी की 2.5 करोड़ खुराक तैयार करने के लिए एक समझौता किया है, जिसके लिए रूस की दवा कंपनी जेनेरियम द्वारा निर्मित दवा सत्व का इस्तेमाल किया जाएगा।
पैनासिया बायोटेक ने शेयर बाजार को बताया कि कंपनी ने ‘‘रूसी प्रत्यक्ष निवेश कोष की सहायक कंपनी ह्यूमन वैक्सीन लिमिटेड लायबिलिटी कंपनी, जेनेरियम ज्वाइंट स्टॉक कंपनी, रूस और डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज लिमिटेड के साथ एक लाइसेंस और निर्माण समझौता किया है।’’
इस समझौते की शर्तों के अनुसार पैनासिया बायोटेक, रूस की जेनेरियम द्वारा विनिर्मित दवा सत्व का उपयोग करके स्पुतनिक-वी वैक्सीन का उत्पादन करेगी, और फिर भारत में वितरण के लिए डॉ रेड्डीज को पूरी मात्रा की आपूर्ति करेगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।