पामतेल का आयात अप्रैल में बढ़कर 7,01,795 टन हुआ: एसईए
By भाषा | Updated: May 12, 2021 23:09 IST2021-05-12T23:09:58+5:302021-05-12T23:09:58+5:30

पामतेल का आयात अप्रैल में बढ़कर 7,01,795 टन हुआ: एसईए
मुंबई, 12 मई भारत में अप्रैल माह के दौरान पाम तेल का आयात बढ़कर 7,01,795 टन हो गया क्योंकि इस दौरान ऊंची कीमत के कारण सूरजमुखी और सोयातेल के आयात में कमी आई। तेल उद्योग के प्रमुख संगठन, एसईए ने बुधवार को यह जानकारी दी।
सॉल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एसईए) ने एक बयान में कहा, देश में एक साल पहले अप्रैल के दौरान 3,80,961 टन पामतेल का आयात किया गया था।
एसईए ने कहा कि अप्रैल माह में सोयाबीन का आयात घटकर 1,44,020 टन और सूरजमुखी का तेल का 1,84,097 टन रह गया।
नवंबर 2020-अप्रैल 2021 की अवधि में, सीपीओ के निर्यात में मलेशिया की हिस्सेदारी 5.01 लाख टन से बढ़कर 19.5 लाख टन हो गई है, जबकि इंडोनेशिया की हिस्सेदारी पिछले वर्ष की इसी अवधि में 23.1 लाख टन से घटकर 16.9 लाख टन रह गई है।
कुल मिलाकर अप्रैल के दौरान वनस्पति तेलों का कुल आयात 10,53,347 टन रहा, जो वर्ष 2020 के इसी महीने में 7,98,715 टन था, जिसमें 10,29,912 टन खाद्य तेल और 23,435 टन गैर-खाद्य तेल शामिल हैं।
पाइपलाइन में स्टॉक कम होने और फरवरी के दौरान कम आयात के कारण मार्च 2021 की तुलना में अप्रैल 2021 के दौरान आयात में 7 प्रतिशत की वृद्धि हुई।
बयान में कहा गया है कि नवंबर 2020 से अप्रैल 2021 के दौरान वनस्पति तेलों का कुल आयात 64,28,350 टन का हुआ, जो कि पहले के 63,17,928 टन के मुकाबले 1.7 प्रतिशत अधिक है।
भारत मुख्य रूप से इंडोनेशिया और मलेशिया से पामतेल का आयात करता है, और अर्जेंटीना से सोयाबीन तेल सहित कच्चे तेल की थोड़ी मात्रा का आयात करता है। सूरजमुखी का तेल यूक्रेन और रूस से आयात किया जाता है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।