पाकिस्तान ने 2019-20 में 10.5 अरब डालर के ऋण समझौते किए

By भाषा | Updated: December 12, 2020 16:34 IST2020-12-12T16:34:52+5:302020-12-12T16:34:52+5:30

Pakistan made 10.5 billion dollar loan agreement in 2019-20 | पाकिस्तान ने 2019-20 में 10.5 अरब डालर के ऋण समझौते किए

पाकिस्तान ने 2019-20 में 10.5 अरब डालर के ऋण समझौते किए

इस्लामाबाद, 12 दिसंबर धन की तंगी झेल रहे पाकिस्तान ने 2019-20 में विदेशी स्रोतों से कुल मिलाकर 10.447 अरब डालर का कर्ज लेने के अनुबंध किए। यह इससे पिछले वर्ष के दौरान लिए गए 8.4 अरब डालर के कर्ज से एक चौथाई अधिक है।

पाकिस्तान ने इन कर्जों के लिए बहुपक्षीय वित्तीय संगठनों और वाणिज्यक बैंकों का सहारा लिया है।

विदेशी आर्थिक सहायता (2019-20) के बारे आर्थिक मामलों के मंत्रालय की वार्षिक रपट में कहा गया है कि आलोच्य अवधि में देश को विदेशी वित्तीय सहायता में 99 प्रतिशत हिस्सा कर्ज और एक प्रतिशत अनुदान का है।

पाकिस्तान को पिछले वित्त वर्ष के दौरान मिली 10.447 अरब डालर की आर्थिक सहायता में 6.79 अरब डालर एशियायी विकास बैंक, विश्व बैंक और इस्लामिक विकास बैंक जैसी बहुपक्षीय संगठनों से मिले।

इसके अलावा 3.463 अरब डालर विदेशी बैंकों से वाणिज्यक कर्ज तथा 19.3 करोड़ रुपये दूसरे देशों की सरकारों से कर्ज के रूप में प्राप्त हुए।

रपट में कहा गया है कि कर्ज की किस्तों का स्तर ऊंचा होने के बावजूद 2019-20 में पाकिस्तान विदेशी सहायता जुटाकर अपनी देनदारियां पूरी करने में सफल रहा। रपट में यह भी कहा है कि पाकिस्तान सरकार विदेशों से ऊंची लगात पर अल्पकालिक नकद कर्ज सहायता की जगह उदार शर्तों वाले दीर्घकालिक ऋण पाने पर ध्यान दे रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pakistan made 10.5 billion dollar loan agreement in 2019-20

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे