पाकिस्तान में अर्थव्यवस्था का बुरा हाल, आर्थिक वृद्धि दर घटकर दो प्रतिशत पर आने का अनुमान, विश्व बैंक ने दी रिपोर्ट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 12, 2023 02:16 PM2023-01-12T14:16:58+5:302023-01-12T14:17:36+5:30

पाकिस्तान के ‘डॉन’ अखबार ने एक रिपोर्ट में कहा कि विश्व बैंक की यह रिपोर्ट लंबे समय तक चलने वाली तेज सुस्ती की ओर इशारा करती है।

Pakistan economy bad condition economic growth rate is expected come down to two percent World Bank has reported | पाकिस्तान में अर्थव्यवस्था का बुरा हाल, आर्थिक वृद्धि दर घटकर दो प्रतिशत पर आने का अनुमान, विश्व बैंक ने दी रिपोर्ट

यूक्रेन-रूस युद्ध के चलते आए व्यवधान के कारण वैश्विक वृद्धि तेजी से नीचे आ रही है। 

Highlightsजून में वैश्विक वृद्धि दर तीन प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया गया था।यूक्रेन-रूस युद्ध के चलते आए व्यवधान के कारण वैश्विक वृद्धि तेजी से नीचे आ रही है। 

इस्लामाबादः विश्व बैंक ने चालू साल (2022-23) में पाकिस्तान की आर्थिक वृद्धि दर घटकर दो प्रतिशत पर आने का अनुमान लगाया है। यह जून, 2022 के अनुमान से दो प्रतिशत अंक कम है। विश्व बैंक की वैश्विक आर्थिक परिदृश्य रिपोर्ट में कहा गया है कि भीषण बाढ़ और वैश्विक वृद्धि दर में गिरावट की वजह से पाकिस्तान की वृद्धि दर पूर्व में लगाए गए अनुमान से कम रहेगी।

पाकिस्तान के ‘डॉन’ अखबार ने एक रिपोर्ट में कहा कि विश्व बैंक की यह रिपोर्ट लंबे समय तक चलने वाली तेज सुस्ती की ओर इशारा करती है। रिपोर्ट में कहा गया है कि इस साल वैश्विक वृद्धि दर 1.3 प्रतिशत रहेगी। जून में वैश्विक वृद्धि दर तीन प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया गया था।

विश्व बैंक समूह के एक प्रमुख प्रकाशन द्वारा जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि उच्च मुद्रास्फीति, ऊंची ब्याज दरों, निवेश में कमी और यूक्रेन-रूस युद्ध के चलते आए व्यवधान के कारण वैश्विक वृद्धि तेजी से नीचे आ रही है। 

Web Title: Pakistan economy bad condition economic growth rate is expected come down to two percent World Bank has reported

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे