छत्तीसगढ़ में धान खरीद का काम एक दिसंबर से शुरु होगा

By भाषा | Updated: November 18, 2020 14:52 IST2020-11-18T14:52:11+5:302020-11-18T14:52:11+5:30

Paddy procurement work in Chhattisgarh will start from December 1 | छत्तीसगढ़ में धान खरीद का काम एक दिसंबर से शुरु होगा

छत्तीसगढ़ में धान खरीद का काम एक दिसंबर से शुरु होगा

रायपुर, 18 नवंबर छत्तीसगढ़ में चालू खरीफ सत्र के लिए किसानों से धान की खरीद एक दिसंबर से शुरू होगी। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

जनसंपर्क विभाग के अधिकारी ने कहा कि राज्य के मुख्य सचिव आर पी मंडल ने मंगलवार को सभी संभागीय आयुक्तों, जिलाधीशों और अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से एक बैठक की और खरीद अभियान की तैयारियों का जायजा लिया।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने किसानों से 90 लाख टन धान खरीद का लक्ष्य रखा है जिसपर अनुमानित लागत करीब 22,500 करोड़ रुपये बैठने की संभावना है। इस काम के लिए प्राथमिक सहकारी समितियों के तहत 2,205 खरीद केंद्र स्थापित किये गये हैं।

उन्होंने कहा कि हर पंजीकृत किसान से प्रति एकड़ 15 क्विंटल धान खरीद की जायेगी।

बोरों की कम आपूर्ति के कारण, सरकार ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे धान की खरीद करने के लिए सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) से एक लाख बोरों को और चावल मिलों के माध्यम से लगभग दो लाख पुराने बोरों की खरीद करें।

अधिकारी ने कहा कि बैठक के दौरान उन्होंने धान खरीद केंद्रों पर प्लेटफार्मों के निर्माण की समीक्षा भी की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Paddy procurement work in Chhattisgarh will start from December 1

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे