प. बंगाल में ‘कर्म भूमि’ ऐप से 8,000 आईटी पेशेवरों को रोजगार मिला

By भाषा | Published: November 28, 2020 01:39 PM2020-11-28T13:39:07+5:302020-11-28T13:39:07+5:30

P. 'Karma Bhoomi' App in Bengal employs 8,000 IT professionals | प. बंगाल में ‘कर्म भूमि’ ऐप से 8,000 आईटी पेशेवरों को रोजगार मिला

प. बंगाल में ‘कर्म भूमि’ ऐप से 8,000 आईटी पेशेवरों को रोजगार मिला

कोलकाता, 28 नवंबर कोविड-19 महामारी की वजह से दूसरे स्थानों से प. बंगाल लौटे करीब 8,000 सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) पेशेवरों को रोजगार मिला है। राज्य के सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

राज्य के आईटी विभाग ने अन्य स्थानों से प. बंगाल लौटे पेशेवरों को रोजगार ढूंढने में मदद के लिए ‘कर्म भूमि’ ऐप पेश किया है। आईटी पेशेवर इस ऐप के जरिये सीमिति अवधि के लिए राज्य में रोजगार हासिल कर सकते हैं।

प. बंगाल के आईटी विभाग में संयुक्त सचिव संजय दास ने कहा, ‘‘कोविड-19 महामारी के बाद बड़ी संख्या में बाहर से आईटी पेशेवर राज्य में लौट आए हैं।’’

दास ने बंगाल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा शुक्रवार रात को आयोजित एक वेबिनार को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार का मानना है कि यह प्रतिभाओं के इस्तेमाल का अच्छा अवसर है। इसी उद्देश्य से हमने ऐप शुरू किया है।

उन्होंने कहा कि करीब 41,000 पेशेवरों तथा 400 नियोक्ताओं ने खुद को इस ऐप पर सूचीबद्ध किया है। दास ने बताया कि इस ऐप के जरिये 8,000 से अधिक आईट पेशेवरों को नौकरियां मिली हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: P. 'Karma Bhoomi' App in Bengal employs 8,000 IT professionals

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे