नयी दिल्ली, 28 दिसंबर आयकर विभाग ने बुधवार को कहा कि 28 दिसंबर तक 4.86 करोड़ से अधिक आयकर रिटर्न दाखिल किए जा चुके हैं, जिसमें से सिर्फ 28 दिसंबर को 18.89 लाख से अधिक रिटर्न दाखिल हुए।
व्यक्तिगत करदाताओं के लिए वित्त वर्ष 2020-21 के लिए आयकर रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तारीख 31 मार्च 2021 है।
आयकर विभाग ने ट्वीट किया कि सिर्फ 28 दिसंबर को 18.89 लाख से अधिक आईटीआर दाखिल किए गए। इसके साथ अब तक कुल 4.86 करोड़ से अधिक रिटर्न दाखिल हो चुके हैं।
इसमें 2.57 करोड़ से अधिक आईटीआर-1 और 1.23 करोड़ से अधिक आईटीआर-4 शामिल हैं।
आईटीआर-1 (सहज) और आईटीआर-4 (सुगम) रिटर्न फार्म के सरल रूप हैं, जिनका बड़ी संख्या में छोटे और मझोले करदाता इस्तेमाल करते हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।