गिफ्ट सिटी को पट्टे पर विमान पट्टों के कारोबार का केंद्र बनाने के लिये रूपरेखा जारी
By भाषा | Updated: February 19, 2021 23:41 IST2021-02-19T23:41:55+5:302021-02-19T23:41:55+5:30

गिफ्ट सिटी को पट्टे पर विमान पट्टों के कारोबार का केंद्र बनाने के लिये रूपरेखा जारी
नयी दिल्ली, 19 फरवरी अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण (आईएफएससीए) ने गुजरात में गिफ्ट सिटी को पट्टे पर विमानों की पट्टेदारी के कारोबार का केंद्र बनाने के लिये शुक्रवार को रूपरेखा जारी की।
इस तरह के व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिये वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस महीने की शुरुआत में अपने बजट में देश के पहले आईएफएससी ‘गिफ्ट सिटी’ से बाहर काम करने वाली पट्टे पर विमान देने वाली कंपनियों के लिये कर छूट का प्रस्ताव रखा।
एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि भारत सरकार ने आईएफएससीए की सिफारिश पर 16 अक्टूबर,2020 को विमान पट्टे के मानदंडों को अधिसूचित किया था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।