पीएलआई योजना से संगठित डेयरी कंपनियों को लाभ होगा: रिपोर्ट

By भाषा | Updated: December 16, 2021 22:17 IST2021-12-16T22:17:32+5:302021-12-16T22:17:32+5:30

Organized dairy companies will benefit from PLI scheme: Report | पीएलआई योजना से संगठित डेयरी कंपनियों को लाभ होगा: रिपोर्ट

पीएलआई योजना से संगठित डेयरी कंपनियों को लाभ होगा: रिपोर्ट

मुंबई, 16 दिसंबर इक्रा की एक रिपोर्ट के मुताबिक डेयरी क्षेत्र के संगठित कारोबारियों को हालिया उत्पादन आधारित प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना से लाभ होगा और मुख्य रूप से, मूल्यवर्धित उत्पादों (वीएडीपी) के कारण लगभग 500-600 करोड़ रुपये का अतिरिक्त निवेश होने की संभावना है।

इक्रा ने रिपोर्ट में कहा कि हाल ही में घोषित पीएलआई योजना, जिसमें खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र के लिए सरकार द्वारा कुल 10,900 करोड़ रुपये का परिव्यय शामिल है, से घरेलू डेयरी क्षेत्र, मुख्य रूप से वीएडीपी जैसे मोजेरेला चीज और उपभोग के लिए तैयार उत्पाद श्रेणियां को लाभ होगा।

यह योजना वित्त वर्ष 2021-22 और वित्त वर्ष 2026-27 के बीच कंपनियों द्वारा किए गए निवेश के अनुरूप बिक्री में होने वाली वृद्धि के आधार पर प्रोत्साहन प्रदान करती है। पहले चार वर्षों के लिए पात्रता मानदंड का आधार वर्ष वित्तवर्ष 2019-20 है।

इक्रा को उम्मीद है कि इस योजना से उक्त समयावधि में निर्धारित उत्पादों के लिए संगठित कंपनियों द्वारा लगभग 500-600 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Organized dairy companies will benefit from PLI scheme: Report

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे