"200 करोड़ से ज्यादा पशुपालकों को ऑनलाइन पेमेंट, आसान बात नहीं.." पीएम नरेंद्र मोदी ने गुजरात मिल्क फेडरेशन की स्वर्ण जयंती पर कहा

By आकाश चौरसिया | Published: February 22, 2024 12:04 PM2024-02-22T12:04:55+5:302024-02-22T12:16:04+5:30

पीएम मोदी ने कहा कि अमूल ने करीब 18,000 से ज्यााद दूध सरकारी मंडियों तक, 36 लाख से ज्यादा किसानों का नेटवर्क के जरिए, 3.5 करोड़ से ज्यादा दूध का संग्रह किया और हर दिन 200 करोड़ से ज्यादा पशुपालकों को ऑनलाइन पेमेंट अमूल ने किया है।

Online payment more than 200 crore cattle farmers not an easy thing PM Narendra Modi said on the golden jubilee of Gujarat Milk Federation | "200 करोड़ से ज्यादा पशुपालकों को ऑनलाइन पेमेंट, आसान बात नहीं.." पीएम नरेंद्र मोदी ने गुजरात मिल्क फेडरेशन की स्वर्ण जयंती पर कहा

फोटो क्रेडिट- यूट्यूब

Highlightsगुजरात दूध सहकारिता सोसाइटी की स्वर्ण जयंती पर सभी वर्कर्स को संबोधित कियापीएम नरेंद्र मोदी ने अमूल से जुड़े किसानों के विश्वास के बारे में अपनी बात रखीयही नहीं प्रधानमंत्री ने कहा कि पशुधन के बिना डेरी सेक्टर की परिकल्पना करना ही बेकार है

अहमदाबाद:गुजरात कोपरेटिव मिल्क मार्केट फेडरेशन की स्वर्ण जयंती के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जमकर सहकारिता समितियों और उसके कामों की सराहना की। उन्होंने इस क्रम में किसानों और पशुपालकों के काम के बारे में बात की और अमूल को सहकारिता क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनी बताया।

पीएम मोदी ने कहा कि अमूल ने करीब 18,000 से ज्यााद दूध सरकारी मंडियों तक, 36 लाख से ज्यादा किसानों का नेटवर्क के जरिए, 3.5 करोड़ से ज्यादा दूध का संग्रह किया और हर दिन 200 करोड़ से ज्यादा पशुपालकों को ऑनलाइन पेमेंट अमूल ने किया है। इसके तहत छोटे-छोटे पशुपालकों की क्षमताओं को बड़े पैमाने पर बदलने का काम किया, इसे पीएम ने 'संगठन की शक्ति' करार दिया। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, गुजरात में दूध की खूबी और इसे सहकारिता से जोड़ते हुए कहा कि किसानों ने 50 साल पहले जो पौधा लगाया था, वह आज काफी विशाल बन गया है। इसके साथ आद देश विदेश तक इसकी जड़ें पहुंच चुकी हैं। गुजरात की दुग्ध समितियों को भी इस मौके पर उन्होंने धन्यवाद दिया। उन्होंने माना की पशुधन के बिना डेरी सेक्टर की परिकल्पना नहीं की जा सकती है।

पीएम ने ये भी बताया कि भारत की आजादी के बाद देश में बहुत से ब्रांड बने, लेकिन अमूल जैसा कोई ब्रांड नहीं बना। उन्होंने इस दुग्ध सहकारी कंपनी के बारे में बताते हुए कहा कि अमूल मतलब विकास, विश्वास, जनभागीदारी, किसानों का सशक्तीकरण, समय के साथ आधुनिकता का समावेश, अमूल यानी बड़े सपने और पीएम ने आखिर में कहा कि अमूल इस समय 50 से ज्यादा देशों में दूध निर्यात कर रही है।

Web Title: Online payment more than 200 crore cattle farmers not an easy thing PM Narendra Modi said on the golden jubilee of Gujarat Milk Federation

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे