ओएनजीसी निजी भागीदारी की संभावना वाले क्षेत्रों की पहचान करे: पेट्रोलियम सचिव

By भाषा | Updated: November 11, 2021 17:39 IST2021-11-11T17:39:21+5:302021-11-11T17:39:21+5:30

ONGC should identify areas with potential for private partnership: Petroleum Secretary | ओएनजीसी निजी भागीदारी की संभावना वाले क्षेत्रों की पहचान करे: पेट्रोलियम सचिव

ओएनजीसी निजी भागीदारी की संभावना वाले क्षेत्रों की पहचान करे: पेट्रोलियम सचिव

नयी दिल्ली, 11 नवंबर पेट्रोलियम सचिव तरुण कपूर ने बृहस्पतिवार को कहा कि सरकार सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी ओएनजीसी को हरसंभव जगह पर तेल एवं गैस उत्पादन बढ़ाने के लिए निजी क्षेत्र की कंपनियों और सेवा प्रदाताओं के साथ साझेदारी के लिए प्रेरित कर रही है।

कपूर की यह टिप्पणी मंत्रालय द्वारा तेल और प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) को भारत के प्रमुख तेल एवं गैस उत्पादन क्षेत्र- मुंबई हाई एवं बेसिन में विदेशी कंपनियों को 60 प्रतिशत हिस्सेदारी और परिचालन नियंत्रण देने के लिए कहने के कुछ दिनों बाद आई है।

कपूर ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘ओएनजीसी को और अधिक तलाश करनी होगी, ताकि वह अधिक तेल-गैस भंडार खोज सके और घरेलू उत्पादन बढ़ाने के लिए उसे उत्पादन में तेजी लानी होगी। सरकार का साफ मानना है कि ओएनजीसी को और अधिक काम करना है।’’

भारत अपनी तेल की 85 प्रतिशत जरूरत को पूरा करने के लिए आयात पर निर्भर है, और उच्च आयात बिल में कटौती के लिए घरेलू उत्पादन बढ़ाना जरूरी है।

कपूर ने कहा, ‘‘स्वाभाविक रूप से, जब वे अधिक काम करेंगे, तो ऐसे क्षेत्र हैं, जहां उन्हें उन क्षेत्रों के विशेषज्ञ मिल सकते हैं... जैसे गहरे समुद्र में।’’

उन्होंने कहा कि जिन खोजों का कंपनी विकास नहीं कर पाई है या जिन क्षेत्रों का पता लगाने में वह सक्षम नहीं हैं, उनमें से कुछ ऐसे उदाहरण हैं, जहां ओएनजीसी निजी क्षेत्र और विदेशी कंपनियों को शामिल कर सकती है।

उन्होंने कहा कि ओएनजीसी को उन क्षेत्रों की पहचान करनी चाहिए, जहां उसे निजी क्षेत्र की विशेषज्ञता मिल सकती है।

कपूर ने कहा, ‘‘हमने ओएनजीसी को सिर्फ सुझाव दिए हैं... सरकार किसी महारत्न कंपनी को निर्देश नहीं दे सकती। अंतिम फैसला कंपनी के बोर्ड को ही लेना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: ONGC should identify areas with potential for private partnership: Petroleum Secretary

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे