ओमीक्रॉन चिंता: डॉलर के मुकाबले रुपया आठ पैसे टूटा

By भाषा | Updated: December 2, 2021 17:52 IST2021-12-02T17:52:10+5:302021-12-02T17:52:10+5:30

Omicron worry: Rupee breaks eight paise against dollar | ओमीक्रॉन चिंता: डॉलर के मुकाबले रुपया आठ पैसे टूटा

ओमीक्रॉन चिंता: डॉलर के मुकाबले रुपया आठ पैसे टूटा

मुंबई, दो दिसंबर कोरोना वायरस के नये स्वरूप ओमीक्रोन का अर्थव्यवस्था पर होने वाले प्रभावों को लेकर निवेशकों की बढ़ती चिंता के बीच अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनमय बाजार में बृहस्पतिवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया आठ पैसे की गिरावट के साथ 74.99 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 75.06 पर खुलने के बाद ऊंचे में 74.90 के नीचे में 75.07 तक गया।

अंत में रुपया आठ पैसे की गिरावट के साथ 74.99 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। इससे पूर्व रुपया 74.91 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

इस बीच, छह मुद्राओं की तुलना में डॉलर का रुख दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.01 प्रतिशत की गिरावट के साथ 96.03 रह गया।

वैश्विक मानक माने जाने वाले ब्रेंट क्रूड वायदा की कीमत 2.99 प्रतिशत की तेजी के साथ 70.45 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गयी।।

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक 776.50 अंक की तेजी के साथ 58,461.29 अंक पर बंद हुआ।

एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे। उन्होंने बुधवार को 2,765.84 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Omicron worry: Rupee breaks eight paise against dollar

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे