तमिलनाडु में 2,400 करोड़ रुपये के निवेश से ई-स्कूटर कारखाना लगाएगी ओला

By भाषा | Updated: December 14, 2020 17:04 IST2020-12-14T17:04:37+5:302020-12-14T17:04:37+5:30

Ola to set up e-scooter factory in Tamil Nadu with an investment of Rs 2,400 crore | तमिलनाडु में 2,400 करोड़ रुपये के निवेश से ई-स्कूटर कारखाना लगाएगी ओला

तमिलनाडु में 2,400 करोड़ रुपये के निवेश से ई-स्कूटर कारखाना लगाएगी ओला

नयी दिल्ली, 14 दिसंबर ऐप आधारित टैक्सी सेवा देने वाली कंपनी ओला तमिलनाडु में 2,400 करोड़ रुपये के निवेश से अपना पहला ई-स्कूटर कारखाना लगाएगी। कंपनी ने सोमवार को कहा कि उसने इस बारे में तमिलनाडु सरकार के साथ करार किया है।

कंपनी ने बयान में कहा कि यह कारखाना तैयार होने पर करीब 10,000 रोजगार के अवसर पैदा होंगे। यह दुनिया का सबसे बड़ा स्कूटर विनिर्माण संयंत्र होगा। शुरुआत में इसकी क्षमता सालाना 20 लाख इकाई की होगी।

बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण के अनुरूप ओला का कारखाना आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा। इससे भविष्य के महत्वपूर्ण क्षेत्रों मसलन इलेक्ट्रिक वाहन के आयात पर निर्भरता कम हो सकेगी। साथ ही इससे स्थानीय विनिर्माण को प्रोत्साहन मिलेगा और देश की तकनीकी विशेषज्ञता को भी बेहतर करने में मदद मिलेगी।

ओला ने कहा कि अपने विशिष्ट कौशल, श्रमबल तथा जनांकिकी के जरिये भारत ई-वाहनों के विनिर्माण का वैश्विक केंद्र बन सकेगा। बयान में कहा गया है कि यह कारखाना भारत के साथ अन्य बाजारों मसलन यूरोप, एशिया, लातिनी अमेरिका और अन्य देशों की मांग को पूरा करेगा।

कंपनी अपने ई-स्कूटरों की पहली श्रृंखला आगामी महीनों में पेश करने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने कहा कि यह नया विनिर्माण कारखाना एक साल में परिचालन में आ जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Ola to set up e-scooter factory in Tamil Nadu with an investment of Rs 2,400 crore

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे