ओला फाइनेंशियल सर्विसेज की बीमा कारोबार का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विस्तार करने की योजना

By भाषा | Updated: November 7, 2021 11:38 IST2021-11-07T11:38:58+5:302021-11-07T11:38:58+5:30

Ola Financial Services plans to expand its insurance business internationally | ओला फाइनेंशियल सर्विसेज की बीमा कारोबार का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विस्तार करने की योजना

ओला फाइनेंशियल सर्विसेज की बीमा कारोबार का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विस्तार करने की योजना

नयी दिल्ली, सात नवंबर ओला की अनुषंगी ओला फाइनेंशियल सर्विसेज (ओएफएस) अपने बीमा कारोबार का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विस्तार करने की तैयारी कर रही है। कंपनी का इरादा ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड (एएनजेड) जैसे बाजारों के लिए उत्पाद डिजाइन कर अपनी मोबिलिटी सेवाओं को समर्थन देने का है।

ओला की मूल कंपनी एएनआई टेक्नोलॉजीज ने कहा कि ओएफएस के लिए बीता वित्त वर्ष काफी संकट वाला रहा। सामान्य तौर पर बाहरी कारणों से ऋण का कारोबार प्रभावित हुआ। साथ ही इस दौरान मोबिलिटी कारोबार पर भी इसकी दोहरी मार पड़ी। इस तरह कुल मिलाकर ओलामनी ब्रांड पर भी इसका असर देखने को मिला।

एएनआई टेक्नोलॉजीज ने कंपनी पंजीयक के पास जमा कराए गए दस्तावेजों में कहा है कि ओएफएस ने सफलतापूर्वक जोखिम का प्रबंधन किया और खराब होते ऋण परिदृश्य में इसको सीमित किया। साथ ही कंपनी ने जोखिम को कम करने के लिए आगे बढ़कर कदम उठाए।

कंपनी ने कहा कि उसने ऋण और बीमा कारोबार दोनों में नए उत्पाद और क्षमताओं की पेशकश की है। कंपनी ने पारिस्थितिकी तंत्र के हितधारकों से अपनी भागीदारी को और गहरा किया है।

ओला से इस बारे में भेजे गए ई-मेल का जवाब नहीं मिला है।

कंपनी की ओर से दी गई जानकारी में कहा गया है, ‘‘ओएफएस अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने बीमा कारोबार का विस्तार कर रही है। इससे उसके मोबिलिटी कारोबार को भी समर्थन मिलेगा। कंपनी ब्रिटेन और एएनजेड जैसे बाजारों के लिए नवोन्मेषी बीमा उत्पाद डिजाइन कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Ola Financial Services plans to expand its insurance business internationally

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे