ओला इलेक्ट्रिक ने 10 करोड़ डॉलर का दीर्घावधि ऋण जुटाने के लिए बीओबी के साथ समझौता किया

By भाषा | Updated: July 12, 2021 12:00 IST2021-07-12T12:00:00+5:302021-07-12T12:00:00+5:30

Ola Electric ties up with BoB to raise $100 million long term loan | ओला इलेक्ट्रिक ने 10 करोड़ डॉलर का दीर्घावधि ऋण जुटाने के लिए बीओबी के साथ समझौता किया

ओला इलेक्ट्रिक ने 10 करोड़ डॉलर का दीर्घावधि ऋण जुटाने के लिए बीओबी के साथ समझौता किया

नयी दिल्ली, 12 जुलाई ओला इलेक्ट्रिक ने सोमवार को कहा कि उसने 10 करोड़ अमेरिकी डॉलर (करीब 744.5 करोड़ रुपये) जुटाने के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) के साथ 10 साल की अवधि के लिए ऋण वित्तपोषण समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि 10 करोड़ अमेरिकी डॉलर का 10 साल का कर्ज ओला फ्यूचरफैक्ट्री के पहले चरण के वित्त पोषण के लिए है। फ्यूचरफैक्ट्री इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के लिए ओला का वैश्विक विनिर्माण केंद्र है।

ओला ने पिछले साल दिसंबर में कहा था कि वह कारखाने के पहले चरण की स्थापना के लिए 2,400 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

ओला के चेयरमैन और ग्रुप सीईओ भाविश अग्रवाल ने कहा, ‘‘ओला और बैंक ऑफ बड़ौदा के बीच दीर्घकालिक ऋण वित्तपोषण के लिए आज हुआ समझौता रिकॉर्ड समय में दुनिया के सबसे बड़े दोपहिया वाहन विनिर्माण संयंत्र की स्थापना की हमारी योजनाओं में संस्थागत उधारदाताओं के विश्वास का संकेत देता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम दुनिया के लिए टिकाऊ गतिशीलता और भारत में निर्मित ईवी के विनिर्माण में तेजी लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं और हमें खुशी है कि बैंक ऑफ बड़ौदा हमारी यात्रा में शामिल हो गया है।’’

ओला फ्यूचरफैक्ट्री की स्थापना तमिलनाडु में 500 एकड़ भूमि पर की जा रही है। इस संयंत्र की क्षमता हर साल एक करोड़ वाहनों के विनिर्माण की है, जो दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया फैक्ट्री होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Ola Electric ties up with BoB to raise $100 million long term loan

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे