विदेशी बाजारों में तेजी के रुख से तेल तिलहन कीमतों में सुधार

By भाषा | Updated: June 25, 2021 19:40 IST2021-06-25T19:40:24+5:302021-06-25T19:40:24+5:30

Oilseeds prices improve due to the uptrend in foreign markets | विदेशी बाजारों में तेजी के रुख से तेल तिलहन कीमतों में सुधार

विदेशी बाजारों में तेजी के रुख से तेल तिलहन कीमतों में सुधार

नयी दिल्ली, 25 जून विदेशी बाजारों में तेजी के रुख के बीच स्थानीय मांग बढ़ने से दिल्ली तेल-तिलहन बाजार में शुक्रवार को सरसों तेल, तिलहन, सोयाबीन डीगम, बिनौला, कच्चा पॉम तेल (सीपीओ) और पामोलीन तेल कीमतों में सुधार का रुख रहा।

बाजार सूत्रों ने बताया कि कल रात से शिकॉगो एक्सचेंज में तीन प्रतिशत और मलेशिया एक्सचेंज में ढाई प्रतिशत की तेजी आई है। इस तेजी का सीधा असर घरेलू तेल तिलहन कीमतों पर हुआ और भाव लाभ के साथ बंद हुए।

उन्होंने कहा कि देश में सरसों की दैनिक खपत साढ़े तीन से चार लाख बोरी की है जबकि मंडियों में आवक दो लाख 10 हजार बोरी के लगभग है। राजस्थान के भरतपुर में सरसों की दैनिक आवक 2,000 बोरी से घटकर 1,500 बोरी के करीब रह गई है। आने वाले समय में सरसों की मांग बढ़ेगी। व्यापारियों के पास सरसों नहीं है जबकि तेल मिलों के पास सीमित मात्रा में सरसों उपलब्ध है।

सूत्रों के अनुसार अक्टूबर- नवंबर महीने में सरसों की बिजाई होगी और अभी जब बाजार में सरसों उपलब्ध है, तब सरकार को आगे बिजाई के लिए सरसों बीज का इंतजाम कर लेना चाहिये क्योंकि जिस तरह इस बार किसानों को सरसों के अच्छे दाम मिले हैं उससे सरसों की अगली पैदावार 170-180 लाख टन तक बढ़ने के आसार हैं।

सूत्रों ने कहा कि खाद्य नियामक एफएसएसएआई नियमित तौर पर सरसों तेल में मिलावट के खिलाफ लगातार नजर रखे हुये है। एफएसएसएआई के इस कदम से उपभोक्ताओं को शुद्ध सरसों तेल उपलब्ध हो रहा है।

मलेशिया एक्सचेंज में सुधार के कारण सीपीओ और पामोलीन तेल कीमतें भी सुधार के साथ बंद हुई। साधारण मांग से सोयाबीन डीगम को छोड़कर सोयाबीन के बाकी तेल तिलहनों के भाव पूर्ववत रहे। मांग बढ़ने से बिनौला तेल में 50 रुपये क्विन्टल का सुधार रहा।

बाजार में थोक भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)

सरसों तिलहन - 7,275 - 7,325 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये।

मूंगफली दाना - 5,595 - 5,740 रुपये।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 13,750 रुपये।

मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 2,115 - 2,245 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 14,250 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 2,300 -2,350 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 2,400 - 2,500 रुपये प्रति टिन।

तिल तेल मिल डिलिवरी - 15,000 - 17,500 रुपये।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 13,750 रुपये।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 13,550 रुपये।

सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 12,450 रुपये।

सीपीओ एक्स-कांडला- 10,500 रुपये।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 13,050 रुपये।

पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 12,300 रुपये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Oilseeds prices improve due to the uptrend in foreign markets

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे