विदेशों में तेजी से तेल तिलहनके भावों में सुधार

By भाषा | Updated: April 24, 2021 19:43 IST2021-04-24T19:43:19+5:302021-04-24T19:43:19+5:30

Oil oilseeds prices improve rapidly in foreign countries | विदेशों में तेजी से तेल तिलहनके भावों में सुधार

विदेशों में तेजी से तेल तिलहनके भावों में सुधार

नयी दिल्ली, 24 अप्रैल विदेशी बाजारों में तेजी के रुख और मांग बढ़ने के कारण स्थानीय तेल तिलहन बाजार में शनिवार को सरसों सहित लगभग सभी तेल तिलहनों की कीमतों में तेजी का रुख रहा।

बाजार सूत्रों ने कहा कि किसान कम भाव पर अपनी ऊपज नहीं बेव रहे हैं जिससे सरसों दाना और इसकी तेल कीमतों में पर्याप्त सुधार आया। सरसों दाना में जहां 50 रुपये का सुधार आया वहीं सरसों दादरी में 50 रुपये और सरसों पक्की और कच्ची धानी के भाव में 10-10 रुपये प्रति टिन का सुधार आया।

विदेशों के साथ साथ स्थानीय स्तर पर सोयाबीन के तेल रहित खल (डीओसी) की भारी मांग होने से सोनाबीन दाना और इसके तेल कीमतों में भी पर्याप्त लाभ दर्ज हुआ। सोयाबीन दाना और लूज के भाव में जहां 50-50 रुपये की तेजी आई वहीं सोयाबीन दिल्ली, इंदौर और डीगम तेल के भाव में 50 - 50 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी आई।

मांग बढ़ने से बिनौला तेल में भी 50 रुपये प्रति क्विन्टल का लाभ दर्ज हुआ।

मूंगफली दाना में जहां 10 रुपये का सुधार आया वहीं मूंगफली गुजरात और मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड के भाव में क्रमश: 10 रुपये और पांच रुपये सुधार आया।

सीपीओ में 50 रुपये, पामोलीन दिल्ली और कांडला में क्रमश: 50 -50 रुपये का सुधार आया।

बाजार के जानकार सूत्रों ने कहा कि हमारे देश में खाद्य तेलों की आवश्यकता के लगभग 70 प्रतिशत भाग का आयात होता है। दूसरी ओर सरकार ने तिलहनों को आवश्यक वस्तु कानून के दायरे से बाहर रखते हुए कारोबारियों को इसका स्टॉक रखने की छूट दे रखी है ताकि अचानक किल्लत की स्थिति न पैदा हो। एक और तथ्य यह है कि मौजूदा समय में देश में उत्पादन होने वाले तेल आयातित खाद्य तेलों के मुकाबले सस्ते हैं। ऐसे में स्टॉक रखने को जमाखोरी बताना अनुचित है।

उन्होंने कहा कि सूरजमुखी और अगले एक डेढ़ महीने में सोयाबीन के बिजाई के समय झूठी अफवाहें फैलाकर भाव तोड़ने वाले और किसानों को हतोत्साहित करने वाले शरारती तत्वों पर सरकार को लगाम लगाना चाहिये। ऐसी अफवाहें, देश को खाद्य तेलों के मामले में आत्मनिर्भर होने की राह में बाधा होती हैं।’’

बाजार में थोक भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)

सरसों तिलहन - 7,210 - 7,260 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये।

मूंगफली दाना - 6,470 - 6,515 रुपये।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 15,760 रुपये।

मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 2,520 - 2,580 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 14,850 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 2,240 -2,320 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 2,420 - 2,450 रुपये प्रति टिन।

तिल तेल मिल डिलिवरी - 16,000 - 18,500 रुपये।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 15,300 रुपये।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 15,050 रुपये।

सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 14,150 रुपये।

सीपीओ एक्स-कांडला- 12,250 रुपये।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 14,950 रुपये।

पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 13,950 रुपये।

पामोलिन एक्स- कांडला- 12,950 (बिना जीएसटी के)

सोयाबीन दाना 7,650 - 7,750 रुपये: सोयाबीन लूज 7,450 - 7,550 रुपये

मक्का खल 3,800 रुपये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Oil oilseeds prices improve rapidly in foreign countries

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे