विदेशों में तेजी के बावजूद मांग न होने से तेल-तिलहन कीमतों में गिरावट

By भाषा | Updated: August 6, 2021 19:11 IST2021-08-06T19:11:26+5:302021-08-06T19:11:26+5:30

Oil-oilseeds prices fall due to lack of demand despite boom in foreign countries | विदेशों में तेजी के बावजूद मांग न होने से तेल-तिलहन कीमतों में गिरावट

विदेशों में तेजी के बावजूद मांग न होने से तेल-तिलहन कीमतों में गिरावट

नयी दिल्ली, छह अगस्त विदेशी बाजारों में तेजी के रुख के बावजूद मांग कमजोर रहने से दिल्ली तेल-तिलहन बाजार में शुक्रवार को खाद्य तेल -तिलहनों की कीमतें गिरावट दर्शाती बंद हुई। दूसरी ओर मलेशिया एक्सचेंज में तेजी होने की वजह से कच्चा पामतेल (सीपीओ) और पामोलीन तेल कीमतें सुधार के साथ बंद हुईं।

बाजार सूत्रों ने कहा कि मलेशिया और शिकॉगो एक्सचेंज में 1.5 - 1.5 प्रतिशत की तेजी रही। विदेशी बाजारों में तेजी के रुख के बावजूद सरसों और सोयाबीन तेल-तिलहनों और बिनौला तेल के भाव गिरावट प्रदर्शित करते बंद हुए जबकि मलेशिया एक्सचेंज में 1.5 प्रतिशत का सुधार होने से सीपीओ, पामोलीन दिल्ली और पामोलीन कांडला तेल के भाव सुधार का रुख प्रदर्शित करते बंद हुए।

बाजार सूत्रों ने कहा कि बाकी तेल-तिलहनों के भाव अपरिवर्तित रहे।

सूत्रों ने कहा कि सरकार को खाद्य तेलों की लगभग 70 प्रतिशत जरूरतों को पूरा करने के लिए आयात पर निर्भरता खत्म करनी होगी और तेल-तिलहनों के घरेलू उत्पादन को बढ़ाना होगा। यही तेल आत्मनिर्भरता का एक मात्र टिकाऊ विकल्प हो सकता है। तेल उत्पादन बढ़ने से पशु आहार और मुर्गी दाने की भी जरूरतों को पूरा करने के अलावा इसके निर्यात से लाभ कमाया जा सकेगा।

बाजार में थोक भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)

सरसों तिलहन - 7,850 - 7,900 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये।

मूंगफली - 6,295 - 6,440 रुपये।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 14,250 रुपये।

मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 2,195 - 2,325 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 15,600 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 2,530 -2,580 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 2,615 - 2,725 रुपये प्रति टिन।

तिल तेल मिल डिलिवरी - 15,100 - 17,600 रुपये।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 14,900 रुपये।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 14,880 रुपये।

सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 13,450 रुपये।

सीपीओ एक्स-कांडला- 11,800 रुपये।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 14,250 रुपये।

पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 13,500 रुपये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Oil-oilseeds prices fall due to lack of demand despite boom in foreign countries

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे