मांग बढ़ने से तेल तिलहन कीमतों में सुधार का रुख

By भाषा | Updated: February 12, 2021 18:53 IST2021-02-12T18:53:20+5:302021-02-12T18:53:20+5:30

Oil oilseed prices to improve due to rising demand | मांग बढ़ने से तेल तिलहन कीमतों में सुधार का रुख

मांग बढ़ने से तेल तिलहन कीमतों में सुधार का रुख

नयी दिल्ली, 12 फरवरी शिकागो एक्सचेंज में तेजी के रुख और स्थानीय मांग बढ़ने के बीच दिल्ली तेल-तिलहन बाजार में शुक्रवार को सरसों, बिनौला, सोयाबीन तेल तिलहन, तिल मिल डिलीवरी, सीपीओ एवं पामोलीन तेल कीमतों में सुधार आया।

तेल उद्योग से जुड़े सूत्रों के अनुसार शिकागो एक्सचेंज में एक प्रतिशत की तेजी रही। जबकि मलेशिया एक्सचेंज छुट्टी के कारण बंद रहा। गर्मी की सुगबुगाहट के साथ पामोलीन तेलों की मांग बढ़ने से पामोलीन दिल्ली और पामोलीन कांडला तेल कीमतों में सुधार आया।

उन्होंने कहा कि विदेशी बाजारों में सोयाबीन खल (तेल रहित खल- डीओसी) की अच्छी निर्यात मांग है जिससे सोयाबीन दाना (तिलहन फसल) और उसके सभी तेल कीमतों के भाव लाभ दर्शाते बंद हुए। बाजार में आने वाले 15-25 प्रतिशत सोयाबीन माल दागी हैं जिनका निर्यात नहीं होता। शोलापुर, महाराष्ट्र में सोयाबीन का मिड डिलीवरी भाव 5,025 रुपये क्विन्टल हो गया है।

दूसरी ओर, सामान्य कारोबार के बीच मूंगफली तेल तिलहन कीमतें पूर्ववत रहीं।

उन्होंने कहा कि बाजार में पुराने सरसों दाना की भारी मांग है और बाजार में इसकी भारी किल्लत है। मौजूदा समय में मंडी में आने वाले सरसों में हरापन है और इसे परिपक्व होने में अभी लगभग एक महीने का समय लगेगा। पुराने सरसों दाना की भारी मांग के कारण इसके तेल तिलहनों में तेजी रही।

बाजार में शुक्रवार को थोक भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)

सरसों तिलहन - 6,450 - 6,500 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये।

मूंगफली दाना - 5,700- 5,765 रुपये।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 14,350 रुपये।

मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 2,280 - 2,340 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 13,300 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 2,000 -2,150 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 2,130 - 2,245 रुपये प्रति टिन।

तिल तेल मिल डिलिवरी - 11,250 - 15,250 रुपये।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 12,300 रुपये।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 11,860 रुपये।

सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 10,960 रुपये।

सीपीओ एक्स-कांडला- 10,180 रुपये।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 10,980 रुपये।

पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 11,800 रुपये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Oil oilseed prices to improve due to rising demand

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे